ETV Bharat / state

बिना शादी के युवती ने बच्चे को दिया जन्म, अस्पताल संचालक ने 2 लाख में किया सौदा करने का आरोप

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 9:26 PM IST

सीएमओ डॉक्टर सत्यपाल सिंह सीएमओ डॉक्टर सत्यपाल सिंह
सीएमओ डॉक्टर सत्यपाल सिंह

अमरोहा में एक युवती ने बिना शादी के नवजात को जन्म दिया. पैसा होने पर युवती के प्रेमी ने अस्पताल के संचालक के साथ मिलकर नवजात का 2 लाख रुपये में सौदा कर दिया.

सीएमओ डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने बताया.

अमरोहा: जनपद के थाना गजरौला क्षेत्र में इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने शादी से पहले एक नवजात को निजी अस्पताल में जन्म दिया. अस्पताल के पैसे न देने पर संचालक द्वारा नवजात को एक दंपत्ति को लाखों रुपये में बेच दिया गया. मामले की जानकारी होने पर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीम बनाकर जांच करने का आदेश दे दिया है. वहीं, मौके पर पहुंची जांच टीम ने ऑपरेशन थियेटर को सीज कर दिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस दौरान बिना शादी के ही युवती गर्भवती हो गई. जिसके बाद युवती को उसके प्रेमी ने रविवार को गजरौला थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. जहां युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन युवती और उसके प्रेमी के पास नर्सिंग होम को देने के लिए पैसे नहीं थे. इसके अलावा शादी के बिना बच्चे होने की वजह से युवती समाज को लेकर डर रही थी. इसके बाद युवती के प्रेमी ने अस्पताल संचालक से पैसे न होने की बात कही. जिसके बाद नर्सिंग होम संचालक ने नवजात का बच्चे का एक दंपत्ति से 2 लाख रुपये में सौदा कर दिया. अस्पताल में नवजात के सौदे की बात क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. मामले की जानकारी पर सीएमओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

सीएमओ डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम नोडल अधिकारी डॉक्टर शरद के नेतृत्व में बनाकर जांच पड़ताल की जारी है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जांच टीम के नोडल अधिकारी डॉक्टर शरद ने बताया कि एक नर्सिंग होम अपंजीकृत पाया गया है. जहां पर ऑपरेशन थियेटर और तमाम सारी सुविधाएं अवैध रूप से संचालित की जा रही थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है. वहीं, बच्चे के सौदे मामले में उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. कहा कि जानकारी होने पर जांच पड़ताल की जाएगी.

यह भी पढ़ें- अस्पताल से खाना देकर वापस लौट रहे दंपति को वाहन ने मारी टक्कर, पति की मौत

यह भी पढ़ें- Murder in Unnao: दबंग ने 4 साल की बच्ची को डंडे से पीट कर उतारा मौत के घाट, परिजनों पर पहले किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.