ETV Bharat / state

दो दिवसीय अमेठी दौरे पर स्मृति ईरानी, करोड़ों की योजनाओं का करेंगी शिलान्यास एवं लोकार्पण

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 9:30 AM IST

स्मृति ईरानी.
स्मृति ईरानी.

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही हैं. जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर करोड़ों रुपयों की लोक कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगी.

अमेठी: केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी आज दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रही हैं. स्मृति ईरानी आज जहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर करोड़ों रुपयों की लोक कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगी. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका कुशल क्षेम भी पूछेंगी. इसके साथ साथ कल यानी 25 दिसंबर को होने वाली बृहद जनसभा की तैयारी का जायजा भी लेंगी.

केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए 7:50 पर प्रस्थान करेंगी. जिसके बाद लखनऊ 9:00 बजे पहुंचकर सुबह भाजपा नेता एवं एम एल सी गोविंद नारायण शुक्ला के गोमती नगर स्थित आवास पर 9:30 बजे पहुंचकर नव दंपति को शुभकामना देंगी. दरअसल, अभी कुछ दिन पहले ही गोविन्द नारायण शुक्ल के पुत्र की शादी हुई थी. जिसके पश्चात 9:45 पर रायबरेली स्थित डीह बाया बछरावां होकर रायबरेली के लिए रवाना होंगी. जहां 11:45 पर कार्यक्रम स्थल गन्ना कांटा मैदान डीह में खेल के महाकुंभ अमेठी का समापन किया जाएगा. जिसमें स्मृति ईरानी शामिल होंगी. जिसके पश्चात डीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर 12:40 पर ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगी. इसके पश्चात दोपहर 1:25 पर कार्यक्रम स्थल परसदेपुर महावीरन भीटा हनुमान मंदिर स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगी एवं दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल का वितरण भी करेंगी.

जानकारी देते बीजेपी नेता राजेश अग्रहरि.

वहीं, हनुमान दल स्थल जायस अमेठी में आयोजित कार्यक्रम में 2:30 बजे पहुंचकर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगी. जिसके पश्चात 3:45 पर पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव के घर रानीगंज जगदीशपुर में पहुंचकर नवदंपति को शुभकामना देंगी. इसके साथ ही 4:05 पर केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद सुलतानपुर के लिए रवाना होंगी. जहां सुलतानपुर संघ कार्यालय पर महाराणा प्रताप द्वार निकट के एन आई पर 5 बजे पहुंचकर लोगों से शिष्टाचार भेंट मुलाकात करेंगी. वहीं, सुलतानपुर से चलकर 6:15 पर एचएल गेस्ट हाउस अमेठी पहुंचकर रात्रि में विश्राम करेंगी.

25 दिसंबर को स्मृति ईराणी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी 25 दिसंबर को 10:00 बजे सुबह एच्एएल गेस्ट हाउस अमेठी से चलकर दलजीत सिंह के आवास गौरीगंज पहुंचकर 11:30 बजे शिष्टाचार भेंट करेंगी. जिसके पश्चात गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगी. जहां 12:30 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुंचकर विभिन्न सड़कों व परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगी. उक्त कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहेंगे. जहां जनसभा के दौरान कई अरब रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण होगा.

जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी व मसाला व्यापारी राजेश अग्रहरि ने बताया कि अभी तक अमेठी में नाम बड़े दर्शन थोड़े की कहावत चली आ रही थी. पहली बार अमेठी में अरबों रुपयों की सड़कों का जाल बिछाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दीदी स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होने जा रहे हैं.


इसे भी पढे़ें- UP Election: अरबों की सौगात लेकर स्मृति संग अमेठी पहुंच रहे है केंद्रीय मंत्री गडकरी, जानें कार्यक्रम...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.