ETV Bharat / state

UP Election 2022: विधानसभा चुनाव में जीत की संजीवनी देने 17 दिसंबर को अमेठी आ रहे हैं राहुल गांधी

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 9:05 AM IST

राहुल गांधी.
राहुल गांधी.

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जमीन मजबूत करने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी अमेठी पहुंच रहे हैं. 17 दिसंबर को राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहे हैं.

अमेठी: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अपनी सियासी जमीन मजबूत करने अमेठी पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी 17 दिसंबर को 2 दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रहे हैं. प्रस्तावित दौरे को लेकर यूपी प्रभारी सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा तैयारियां शुरू हो गई हैंं. लंबे अंतराल के बाद राहुल गांधी का यह दौरा सियासत में काफी अहम माना जा रहा है. वहीं, राहुल और प्रियंका कार्यकताओं से मिलकर जीत की संजीवनी देंगे.

अमेठी जिले से गांधी-नेहरू परिवार का बहुत पुराना नाता रहा है. राहुल गांधी बचपन से ही अपने पिता राजीव गांधी और माता सोनिया गांधी के साथ अमेठी आया करते थे. यहां तक कि राजनीति का ककहरा भी राहुल गांधी ने अमेठी से ही सीखा था. दो हजार के दशक में राहुल गांधी राजनीति में सक्रिय हुए. उस समय सोनिया गांधी अमेठी से सांसद थी. 2004 से लेकर 2019 तक राहुल गांधी अमेठी से सांसद रहे. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को शिकस्त दिया था. जहां राहुल गांधी तकरीबन 55 हजार वोटों से हारे थे. चुनाव हारने के एक सप्ताह बाद राहुल गांधी अमेठी आए थे. अब यूपी विधानसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी को फिर से अमेठी वासियों की याद आई है. आगामी 17 दिसंबर को अमेठी का 2 दिवसीय दौरा प्रस्तावित है. प्रस्तावित दौरे को लेकर अमेठी की राजनीतिक में गलियारे में तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

पद यात्रा में राहुल संग प्रियंका भी रहेंगी मौजूद
प्रस्तावित दौरे के अनुसार आगामी 17 दिसंबर राहुल गांधी अमेठी पहुंचेंगे. जहां राहुल गांधी के साथ प्रियंका वाड्रा गांधी के भी मौजूद रहने की संभावना है. दौरे के पहले दिन राहुल और प्रियंका गांधी पद यात्रा निकालेंगे. वहीं, दूसरे दिन कार्यकर्ताओं संग बैठक कर चुनावी मंत्र देंगे. फिलहाल अभी इस कार्यक्रम पर कांग्रेस के जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

2017 के विधानसभा चुनाव में हुआ था कांग्रेस का सूपड़ा साफ
2014 के आम चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को घेरने की असफल कोशिश की. जहां राहुल गांधी के सामने स्मृति ईरानी को शिकस्त का सामना करना पड़ा. चुनाव हारने के बाद भी स्मृति ईरानी ने अमेठी में पूरी तरह अपने पांव जमा लिए और पहली सफलता उन्हें 2017 के विधानसभा चुनाव में मिली. जहां 5 विधानसभा सीटों में 4 पर बीजेपी का कब्जा हो गया. इस चुनाव में जिले में कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया.

यूपी प्रभारी ने की राहुल के दौरे को लेकर बैठक
राहुल गांधी के संभावित दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैंं. यूपी प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल, अमेठी प्रभारी फरहान वारसी, प्रदेश सचिव विवेकानंद ने संगठन के पदाधिकारियों और संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली है. अमेठी लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभा के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को तैयारी करने के निर्देश बैठक में दिए गए हैं. बैठक के बाद से ही सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. फिलहाल यह सब बहुत गोपनीय तरीके से हो रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है, लेकिन अभी तक कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.

आम जनमानस के बीच जा रहे कांग्रेसी
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अमेठी कांग्रेस पिछले कई महीनों से सक्रिय दिख रही है. महंगाई और डीजल-पेट्रोल सहित अन्य वस्तुओं के दामों में हुई वृद्धि को लेकर धरना प्रदर्शन ज्ञापन का सिलसिला कई महीनों से चल रहा है. कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा के माध्यम से कांग्रेस के कार्यकर्ता व संभावित प्रत्याशी क्षेत्र में लगातार डटे हुए हैं. वहीं, आम लोगों से मिलकर कांग्रेस की नीतियां और प्रियंका गांधी द्वारा दिए गए संदेश को लेकर जन जन तक पहुंच रहे हैं. कोरोना काल में भी राहुल गांधी द्वारा लोगों को सहायता के लिए खाद्य सामग्री व अन्य राहत सामग्री भेजी गई थी. इस तरह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर सामान्य कार्यकर्ता जिले में अपनी खोई हुई जमीन को वापस लाने में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढे़ं- 10 जुलाई को राहुल गांधी का अमेठी दौरा, हार के बाद पहली बार होगा आगमन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.