ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर बोला हमला, कहा- डरकर चले गए थे केरल

author img

By

Published : May 31, 2022, 2:24 PM IST

शिकायती पत्र लेतीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
शिकायती पत्र लेतीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज अमेठी पहुंचीं. उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने यहां के लोगों का ध्यान नहीं रखा.

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को अमेठी में गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के लोगों ने जिस परिवार पर भरोसा जताया था, वह परिवार पूरे देश में घूम रहा था. उसने अमेठी के लोगों का ध्यान नहीं दिया. असलियत जानने के बाद ही उन्होंने केरल का दामन थाम लिया था.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं. उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे बस अड्डे की बात हो या हवाई अड्डे की. भारतीय जनता पार्टी ने ही कार्य किया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझसे कहा कि यहां बस अड्डे की दरकार है तो तिलोई में बस अड्डा दिलवाया. उन्होंने पासपोर्ट कार्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि इतने दिन में एक परिवार ने पासपोर्ट कार्यालय की भी स्थापना नहीं कराई.

सभा को संबोधित करतीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुषमा स्वराज के प्रयास से अमेठी में पासपोर्ट का कार्यालय बना. आज अमेठी में जो भी विकास हुआ है, वह भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ही कराया गया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के मंच के पास फरियादियों की भीड़ लग गई. शिकायतकर्ताओं से शिकायत पत्र लेने के बाद केंद्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को समस्याओं के हल के लिए निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: नव संकल्प शिविर से बदलेगी कांग्रेस की सूरत? 1 जून से लखनऊ में होगा मंथन

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट गौरीगंज में सरकार द्वारा दी गईं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सम्मिलित हुईं थीं. इसके बाद केंद्रीय मंत्री जयपुरिया स्कूल गौरीगंज में संसदीय क्षेत्र की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान व‌ सहभोज कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.