ETV Bharat / state

फीस के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र-छात्राएं, आगरा वीसी का पुतला फूंका

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 4:39 PM IST

etv bharat
आगरा वीसी का पुतला भी फूंका गया

अलीगढ़ जनपद में शनिवार को गांधीपार्क थाना इलाके में स्थित धर्म समाज कॉलेज (DS COLLEGE) के बीए, बीएससी के छात्र-छात्राएं बढ़ी फीस के विरोध को लेकर सड़क पर उतर आएं. फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में आज आगरा वीसी का पुतला भी फूंका गया.

अलीगढ़: जनपद में शनिवार को गांधीपार्क थाना इलाके में स्थित धर्म समाज कॉलेज (DS COLLEGE) के बीए, बीएससी के छात्र-छात्राओं ने बढ़ी हुई फीस विरोध किया. उन्होंने इस दौरान आगरा वीसी का पुतला भी फूंका. छात्रों का आरोप है कि प्रथम सेमेस्टर में फीस जमा करने के बावजूद, कॉलेज प्रशासन द्वारा दूसरे सेमेस्टर में जबरन फीस की वसूली की जा रही है. इसके विरोध में आज वीसी का पुतला फूंका है. इस दौरान छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन अंग्रेजों की तरह लगान वसूल रहे हैं. जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.

इस दौरान कॉलेज की ज्योति नाम की छात्रा का कहना है. कि हम इतने पैसे कहां से लाएं. अभी फर्स्ट सेमेस्टर में 3500 रुपये जमा किये हैं. किसी के पापा का बिजनेस तो चल नहीं रहा है. हम सभी लोग किसान परिवार से हैं. यह गवर्नमेंट कॉलेज किस बात का है. इससे तो अच्छा है प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई कर लें. छात्र गवर्नमेंट कॉलेज में पढ़ने के लिए क्यों आते हैं. कॉलेज की एक बार फीस जमा होने के बाद सारी सुविधा मिले. ऐसा नहीं कि फीस बार-बार ली जाए. जबकि कॉलेज प्रशासन सेकंड सेमेस्टर के फिर से पैसे मांग रहा रहे हैं. छात्रों की न पढ़ाई हुई है. न क्लास लगी है. फिर किस बात के पैसे लिए जा रहे हैं. इसी के विरोध में आज आगरा वीसी का पुतला फूंका गया है.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट: राउत बोले- 'गद्दार' को माफी नहीं, शिवसेना ईसी से करेगी शिकायत

कॉलेज के ही छात्र नेता गौरव ने बताया कि आज धर्म समाज महाविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने आगरा के वीसी का पुतला फूंका है. छात्रों ने कहा कि वीसी का तानाशाही रवैया है. जिस पर वो लगाम दें. ऐसा न करने पर सभी छात्र-छात्राएं आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. कॉलेज प्रशासन ने लोगों से प्रथम सेमेस्टर के पैसे अलग से लिए. द्वितीय सेमेस्टर के पैसे अलग से लिए हैं. जबकि क्लासें पूरी तरह से बंद हैं. छात्र-छात्राएं किस बात के पैसे देंगे. यहां पर जितने छात्र पढ़ते हैं. किसी के भी पिताजी अडानी, अंबानी नहीं हैं. प्रत्येक छात्र के पिता किसान हैं. कॉलेज प्रशासन को सोचना चाहिए कि किसानों के बच्चों से किस तरह की वसूली कर रहे हैं. कॉलेज प्रशासन ने 2,000 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से पैसे मांगे हैं. वो पैसे हम छात्रों से न लिए जांए. कॉलेज प्रशासन अंग्रेजों की तरह लगान वसूल रहे हैं. जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.