ETV Bharat / state

अलीगढ़ः जेएनयू छात्र शरजील इमाम की जमानत पर सुनवाई आज

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 10:52 AM IST

शरजील इमाम की जमानत पर सुनवाई आज
शरजील इमाम की जमानत पर सुनवाई आज

सीएए के विरोध में प्रदर्शन के दौरान राष्ट्र विरोधी बयानबाजी करने पर शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से 28 जनवरी 2020 को गिरफ्तार किया गया था. यह बयानबाजी 16 जनवरी 2020 को एएमयू में सार्वजनिक भाषण के दौरान रिकॉर्ड की गई थी. इसका बकायदा वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें शरजील को राष्ट्र विरोधी बयान देते सुनाई दे रहे थे.

अलीगढ़ : एएमयू में देश विरोधी बयान देने वाले जेएनयू के छात्र शरजील इमाम की जमानत याचिका पर अलीगढ कोर्ट में मंगलवार यानी आज सुनवाई होगी. शरजील इमाम ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान असम को देश से अलग करने वाला बयान दिया था. जमानत याचिका को लेकर पिछले दो माह के अंदर न्यायालय में नौवीं बार तारीख लगी है.

इससे पहले भी शरजील इमाम को तिहाड़ जेल से अलीगढ़ कोर्ट लाया गया था. शरजील पर दिल्ली असम और अलीगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया था. राष्ट्र विरोधी बयानबाजी पर बिहार के जहानाबाद से 28 जनवरी 2020 को गिरफ्तार किया गया था. 16 जनवरी 2020 को एएमयू में सार्वजनिक भाषण के दौरान रिकॉर्ड की गई वीडियो वायरल हुई थी. जिसमें शरजील को राष्ट्र विरोधी बयान करते हुए देखा जा सकता हैं.


असम को देश से अलग करने की बात कही थी

शाहीन बाग में भी शरजील इमाम विरोध प्रदर्शनों में सक्रिय रहे. उनके खिलाफ देश विरोधी भाषण को लेकर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पूछताछ में शरजील ने बताया कि आवेश में आकर असम को देश से अलग करने की बात कही थी.पुलिस व खुफिया विभाग जांच में जुटा है. वहीं जमानत को लेकर मंगलवार को सुनवाई होनी है.इससे पहले न्यायालय ने शरजील के आपराधिक रिकार्ड मांगे थे. शरजील इमाम जेएनयू के छात्र रहे हैं और आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट है. वह बिहार के जहानाबाद के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.