ETV Bharat / state

माफिया अतीक को आदर्श मानने वाले ने गैंग बनाकर जमीनों पर किया कब्जा, सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 8:58 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) को आदर्श मानने वाला गैंग बनाकर जमीन पर कब्जा करता था. साथ ही जान से मारने की धमकी देता था. पीड़ित की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

अलीगढ़ में जमीन कब्जाने के मामले सात आरोपियों पर केस

अलीगढ़: जिले में प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद को अपना आदर्श मानते हुए जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. अतीक अहमद के नाम के सहारे गैंग बनाकर जमीन और प्लाट कब्जाने के नाम पर धमकी देता है. जमीन पर कब्जे के मामले में पुलिस से शिकायत भी की गई. कब्जा करने वाला खुद को अतीक अहमद का रिश्तेदार भी बताता है. माफिया अतीक की बहन की शादी भी इसी इलाके में हुई है. अतीक अहमद की फोटो वाट्सएप पर लगा कर कारोबारी को धमकी देता है. पीड़ित की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके के कस्बे की है.

अतरौली में माफिया अतीक अहमद को अपना रिश्तेदार बताकर जमीन कब्जाने की दबंगई करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, हर्षित गुप्ता ने बताया कि नादिर गाज़ी अपने आप को अतीक अहमद का रिश्तेदार बताता है और उसी के नाम से जमीन पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देता है. हर्षित गुप्ता अतरौली के मोहल्ला पठान के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि पिता रंजन गुप्ता का प्लांट छर्रा रोड बाबू नगर अतरौली में है. उसका बैनामा पिता के नाम से है. इसका दाखिला खारिज भी हो चुका है. इसमें नींव भरी हुई है. ये प्रॉपर्टी डीलर एकजुट होकर 18 नवंबर की रात को जेसीबी और काली राख के ट्रक लेकर प्लाट पर डालने लगे. जानकारी होने पर अतरौली में अपने साथी से 112 नंबर पर सूचना देकर सहायता मांगी. पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही काम रुकवा दिया.

हर्षित गुप्ता ने बताया कि यह भूमिया अतीक अहमद को अपना आदर्श मानता है. प्रार्थी ने कहा कि इसका वीडियो भी है. यह लोगों को डराता है. हर्षित ने बताया कि जब कब्जा नहीं करने की बात कही तो हाथापाई शुरू कर दी. जान से मारने की धमकी दी. हर्षित ने बताया कि माफिया अतीक अहमद के नाम के सहारे गैंग बनाकर गुंडई के बल पर जमीन हथियाना चाहते हैं.

हर्षित की शिकायत पर पुलिस ने अरमान खान, फुरकान खान, सुल्तान खान, नादिर गाजी, अहमद खान उर्फ बॉबी, हारुन खान, जाहिद खान उर्फ बाबू खान के खिलाफ थाना अतरौली में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी अतरौली मोहसिन खान ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत की गई है कि दबंगों ने अपने मोबाइल पर तथाकथित व्यक्ति की डीपी लगाकर जमीन कब्जाने का प्रयास किया. इस मामले में दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: मंदिर-मस्जिदों में लगे कानफोड़ू लाउडस्पीकरों के खिलाफ एक्शन, प्रदेशभर में 3228 उतरवाए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.