ETV Bharat / state

क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता की तबीयत बिगड़ी, ब्रेन स्ट्रोक के कारण अस्पताल में हुए भर्ती

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 1:19 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat Deepak Chahar s father suffers brain stroke Cricketer Deepak Chahar दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर लोकेंद्र सिंह चाहर को ब्रेन स्ट्रोक क्रिकेटर दीपक चहर के पिता की तबीयत खराब मिथराज हॉस्पिटल

क्रिकेटर दीपक चहर के पिता की तबीयत खराब (Cricketer Deepak Chahar's father suffers brain stroke) हो गयी. उनको ब्रेन स्ट्रोक के कारण अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

अलीगढ़: क्रिकेटर दीपक चहर के पिता की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें अलीगढ़ के मिथराज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर को ब्रेन स्ट्रोक (Cricketer Deepak Chahar's father suffers brain stroke) आया था. वह अलीगढ़ में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. वही, दीपक चहर को ऑस्ट्रेलिया के साथ T20 सीरीज का अंतिम मुकाबला छोड़कर अलीगढ़ आना पड़ा. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ अंतिम मुकाबला था. इस टीम में दीपक चहर नहीं खेल रहे थे. उन्हें अपने पिता की अचानक तबीयत खराब होने के चलते ऑस्ट्रेलिया से अंतिम मुकाबला छोड़ना पड़ा.

दीपक चाहर आगरा के रहने वाले हैं. उनके चाचा देशराज ने बताया कि लोकेंद्र सिंह पिछले शनिवार को अलीगढ़ में शादी समारोह में शामिल होने के लिए अलीगढ़ आए थे. इस दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक का अटैक (Cricketer Deepak Chahar's father hospitalized in Aligarh) पड़ा. तबीयत खराब होने की सूचना क्रिकेटर दीपक चाहर को दी गई. वहीं, दीपक चाहर बैंगलोर में थे. पिता की बीमारी की खबर सुनते ही वह अलीगढ़ पहुंचे. दीपक बेंगलुरु से फर्स्ट फ्लाइट से दिल्ली आए. वहीं, सड़क मार्ग के जरिए अलीगढ़ पहुंचे, हालांकि बताया जा रहा है कि लोकेंद्र सिंह चाहर की तबीयत में थोड़ा सुधार है. परिजनों ने बताया कि उन्हें आगरा और दिल्ली में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. वही, पिता की बीमारी के बारे में डॉक्टर से सलाह ली जा रही है.

क्रिकेटर दीपक चाहर की बीमारी के बारे में मिथराज हॉस्पिटल के संचालक डॉ राजेंद्र ने बताया कि लोकेंद्र सिंह चाहर की अलीगढ़ आते समय ही तबीयत बिगड़ने शुरू हुई थी. अलीगढ़ में शादी समारोह में पहुंचने पर परेशानी बढ़ गई. उन्हें मिथराज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां पर उनकी जांच हुई. वह शुगर और हाइपरटेंशन के मरीज है. जिसके चलते उन्हें ब्रेन स्ट्रोक का अटैक आया है. वही यूरिनल इन्फेक्शन भी है . उन्हें आईसीयू में लेकर उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कुछ सुधार है. लेकिन स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है. उन्होंने बताया की जरूरत पड़ी तो पेशेंट को रेफर किया जाएगा.

दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर ने बेटे के क्रिकेट करियर के लिए नौकरी छोड़ दी थी. लोकेंद्र सिंह चाहर वायु सेवा में थे. दीपक ने अपने प्रतिभा के बल पर पिता का मान बढ़ाते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई. वहीं, दक्षिण अफ्रीका में होने वाले T20 और एकदिवसीय सीरीज में उनका चयन किया गया है.

ये भी पढ़ें- एमन में जिंदा है लता जी की वो मधुर आवाज! हूबहू वैसे ही गाती है 10वीं की छात्रा; आप भी सुनिए- अच्छा लगेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.