ETV Bharat / state

अलीगढ़ : नगर निगम बैठक में पार्षदों में हुई हाथापाई, सरकारी दस्तावेज फाड़े

author img

By

Published : Jun 13, 2019, 8:55 PM IST

गुरूवार को जनपद के नगर निगम के अधिवेशन में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान भाजपा के पार्षदों ने ऑफिसियल दस्तावेज महापौर के सामने फाड़ दिए . साथ ही सदन में बसपा पार्षदों और बीजेपी पार्षदों में जमकर हाथापाई हुई.

सदन में हाथापाई.

अलीगढ़: जनपद में नगर निगम के अधिवेशन में जमकर हंगामा हुआ. हंगामें के दौरान भाजपा के पार्षदों ने ऑफिसियल दस्तावेज महापौर के सामने फाड़े और बसपा के पार्षदों से सदन में हाथापाई की.

सदन में हाथापाई.

नगर निगम के अधिवेशन में जमकर हुआ हंगामा

एजेंडे के तहत कार्यकारिणी का गठन और हाउस टैक्स में छूट दिए जाने पर चर्चा होनी थी.
भाजपा पार्षदों ने पहले हाउस टैक्स पर बहस किए जाने की मांग की.
मेयर और बसपा पार्षद नगर निगम कार्यकारिणी गठन की पहले मांग कर रहे थे.

हाउस टैक्स पर चर्चा की मांग पहले कर रहे थे, लेकिन में एजेंडे से क्यों हटूं.
फुरकान, मेयर

हमारे सदन के लीडर ने कहा है कि पहसे हाउस टैक्स पर चर्चा होगी और फिर वोट होगा. माननीय अध्यक्ष जी इस बात पर राजी नहीं हुए. काफी मिन्नतें भी की गईं.
नरेंद्र, भाजपा पार्षद

बीजेपी के लोग सदन का अपमान कर रहे हैं. संविधान का अपमान कर रहे हैं. हमारे साथ हाथापाई की गई है. भाजपा के पार्षद विकास की राह को रोक रहे हैं.
मुशर्रफ, बसपा पार्षद

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ में नगर निगम के अधिवेशन में जमकर हंगामा हुआ. भाजपा के पार्षदों ने ऑफिशियल दस्तावेज महापौर के सामने फाड़े और बसपा के पार्षदों से सदन में हाथापाई की. दरअसल आज एजेंडे के तहत कार्यकारिणी का गठन व हाउस टैक्स में छूट दिए जाने पर चर्चा होनी थी. भाजपा के पार्षदों ने पहले हाउस टैक्स पर बहस किए जाने की मांग की. वहीं मेयर व बसपा पार्षद नगर निगम कार्यकारिणी गठन की पहले मांग कर रहे थे. इन्हीं मुद्दों पर पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ.


Body:वहीं मेयर मोहम्मद फुरकान ने सदन में हंगामे को देखते हुए बैठक पोस्टफोन कर दी . सदन में जमकर नारेबाजी की गई. मेयर मोहम्मद फुरकान ने कहा आज एजेंडे के तहत पहले कार्यकारिणी का चुनाव और फिर हाउस टैक्स पर बहस होनी थी . लेकिन भाजपा पार्षदों ने पहले हाउस टैक्स पर बहस की मांग उठाई. उन्होंने बताया कि बैठक इससे पहले भी दो बार कैंसिल हो चुकी है.


Conclusion:भाजपा पार्षद नरेंद्र ने बताया कि भाजपा पार्षद दल ने पहले हाउस टैक्स पर चर्चा किए जाने की मांग की. लेकिन मेयर ने इसे मंजूर नहीं किया. उन्होंने कहा भाजपा पार्षदों की बात नहीं मानी . इसलिए रोष था. वहीं बसपा पार्षद मुशर्रफ ने बताया कि भाजपा पार्षदों ने सदन का अपमान किया है. मेरे साथ हाथापाई की. सदन की गरिमा को तार-तार किया. उन्होंने बताया कि वह नहीं चाहते अलीगढ़ का विकास हो . मुशर्रफ ने कहा कि माईक को को बंद करने का काम किया गया. मुझे मारने और घसीटने का काम किया गया और उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मैं न्यायालय ने जाऊंगा.

बाईट - मो फुरकान, मेयर ,अलीगढ़
बाईट-नरेंद्र, भाजपा पार्षद
बाईट- मो मुशरर्फ, बसपा पार्षद

आलोक सिंह,अलीगढ़
9837830535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.