ETV Bharat / state

मंदिर में क्यों होनी चाहिए शादियां?, इससे क्या होगा फायदा, भजन गायक कन्हैया मित्तल ने समझाया

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 7:31 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

भजन गायक कन्हैया मित्तल ये बात अलीगढ़ के राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में आयोजित कार्यक्रम में भजन सुनाते समय कही. उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा फायदा होगा यह होगा कि लव जिहाद जड़ से खत्म हो जाएगा.

अलीगढ़ में भजन सुनाते हुए गायक कन्हैया मित्तल ने कही बड़ी बात.

अलीगढ़: इन दिनों अलीगढ़ में नुमाइश चल रही है. राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में बुधवार की रात कोहिनूर मंच पर आयोजित एक कार्यक्रम में जाने-माने भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भजन गाते समय बताया कि क्यों मंदिर में शादियां होनी चाहिए? इसके साथ ही भजन गायक ने मंदिर में शादी करने के तीन फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहा कि "सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जो लव जिहाद चल रहा है, मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को पटा लेते हैं, जब शादी मंदिर में होगी तो यह लव जिहाद जड़ से खत्म हो जाएगा."

मंदिर में क्यों होनी चाहिए शादी
भजन गायक कन्हैया मित्तल ये बात अलीगढ़ के राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में आयोजित कार्यक्रम में भजन सुनाते समय कही

दरअसल, अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में कल रात कोहिनूर मंच पर आयोजित कार्यक्रम में जाने-माने भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कहा कि "हमारे, खासकर यह बनिए भाई, पूरे देश के अंदर गरीब लड़कियों की शादियां कराते हैं, लेकिन एक विचार करने की जरूरत है कि उस लड़की की शादी को गरीब बनाया किसने? जब हमने अपनी शादियां अमीर बना लीं तब उसकी शादी अपने आप गरीब हो गई. क्रिस्चियन लोग शादी कहां करते हैं चर्च में और हम का करते हैं पैलेस में, मंदिर में क्यों नहीं करते?"

मंदिर में क्यों होनी चाहिए शादी
भजन गायक कन्हैया मित्तल ये बात अलीगढ़ के राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में आयोजित कार्यक्रम में भजन सुनाते समय कही

इसकी वजह बताते हुए भजन गायक ने कहा कि "क्योंकि हमको रिश्तेदारों को शराब पिलानी है. शराब मंदिर में जा नहीं सकती तो हवन कुंड ही उठाकर शराब के पास ले आते हैं. जब मंदिर में शादी होगी तो तीन फायदे होंगे. पहला फायदा गरीब की डोली भी वहीं से उठेगी और अमीर की डोली भी वहीं से उठेगी, गरीब अमीर का फासला खत्म होगा और दूसरा फायदा यह होगा कि जो रिश्तेदार कभी बच्चों के सिर पर हाथ रखने नहीं जाते, वे पहले जूता उतारेंगे, हाथ धोएंगे, राम जी के चरणों को छूएंगे, फिर आपके बच्चों को आशीर्वाद भी देंगे. मंदिर में शादी का तीसरा सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लव जिहाद खत्म हो जाएगा. मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को पटा लेते हैं, जब शादी मंदिर में होगी तो यह लव जिहाद जड़ से खत्म हो जाएगा."

ये भी पढ़ेंः बहराइच में बुजुर्ग की मौत के दो साल बाद कब्र से शव निकलवाकर प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जानिए क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.