ETV Bharat / state

शादी के फेरे लेने के बाद दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से किया इनकार

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 11:01 PM IST

अलीगढ़ में दूल्हे की कटी उंगलियां शादी में रुकावट बन गई. सात फेरों के बाद कन्यादान पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से किया इनकार
दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से किया इनकार

अलीगढ़ः जिले में एक दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. जिसकी वजह थी दूल्हे की उंगलियों का कटा होना था. दूल्हा बारात के साथ लड़की पक्ष से विदाई की गुहार लगा रहा है. वहीं लड़की पक्ष ने दोनों बिचौलियों को बंधक बना लिया है. वहीं दुल्हन ने दूल्हा पक्ष पर धोखेबाजी का आरोप लगाया है. बुलंदशहर के सालाबाद से बारात आई है. हंगामे की जानकारी पर इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई. ये मामला छर्रा इलाके के गांव सिरौली का है.

शादी के फेरे हो गए, दूल्हे ने दुल्हन की मांग भी भर दी. कन्यादान के वक्त दूल्हे की कटी उंगलियों को देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद जमकर हंगामा हो गया. अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके के गांव सिरौली में एक शादी समारोह के दौरान बारात चढ़ी, दूल्हे का स्वागत हुआ, बारातियों ने खाना-पीना खाया, जयमाला भी हो गई, फेरे पड़े, मांग भराई भी हो गई और जैसे ही मंडप में कन्यादान के वक्त हाथों में हल्दी लगाने की रश्म अदाई के लिये दूल्हे ने हाथ आगे बढ़ाए तो अचानक दुल्हन चिल्लाई और शादी की आगे की रश्मों को करने से मना करते हुए शादी से इंकार कर दिया.

दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से किया इनकार

दरअसल, दूल्हे के एक हाथ की तीन उंगलियां कटी हुई हैं. दुल्हन के शादी से इंकार करने के बाद शादी के खुशनुमा माहौल में खलल पड़ गया. दुल्हन ने आरोप लगाया है कि दूल्हे पक्ष ने हाथों की उंगलियां कटी होने की जानकारी छिपाई और सभी को धोखे में रखा. दुल्हन पक्ष पर आरोप है कि दोनों ही बिचौलियों को बंधक बना लिया है. वहीं, दूल्हे और उसके पक्ष का कहना है कि कटी उंगलियों की जानकारी दे दी गई थी. उसी के बाद शादी का कार्यक्रम लगभग पूरा हो गया. लेकिन दुल्हन पक्ष ने विदाई से इनकार कर दिया है.

विकास को नहीं मिली दुल्हन
विकास को नहीं मिली दुल्हन

इसे भी पढ़ें- 35 करोड़ की चरस के साथ बस का इंतजार कर रहे थे तस्कर, एसटीएफ ने धर-दबोचा

मिली जानकारी के मुताबिक जिला बुलंदशहर के गांव सालाबाद से विकास की बारात जिला अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके के गांव सिरौली में आई है. जहां हंगामे की जानकारी पर इलाका पुलिस भी पहुंच गई है. फिलहाल दूल्हा पूरी बारात के साथ दुल्हन विदाई के लिए इंतजार कर रहा है. वहीं, दुल्हन शादी में आगे होने वाली विदाई की रश्म के लिए तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.