ETV Bharat / state

फरार शराब माफिया ऋषि शर्मा के होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 5:56 PM IST

अलीगढ़ शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा के जवां स्थित होटल को प्रशासन ने ढहा दिया. शराब कांड के बाद से ही ऋषि शर्मा फरार चल रहा है और उस पर 75 हजार का इनाम रखा गया है.

फरार शराब माफिया ऋषि शर्मा के होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर.
फरार शराब माफिया ऋषि शर्मा के होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर.

अलीगढ़: अलीगढ़ शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा के जवां स्थित होटल को जिला प्रशासन ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया. साथ ही मार्केट में सरकारी जगह पर शराब बेचने का खोखा भी जेसीबी मशीन चलाकर तोड़ दिया गया. ऋषि शर्मा पर 75 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. वह फरार चल रहा है. उसकी पत्नी, बेटे सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें, ऋषि शर्मा बीजेपी नेता भी है.

जानकारी देते एसडीएम कोल.

सरकारी संपत्ति पर कर रखा था कब्जा
शराब माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को जिला प्रशासन चिन्हित कर कार्रवाई कर रहा है. अब तक विपिन यादव, अनिल चौधरी और दिगंबर की संपत्ति पर प्रशासन बुलडोजर चलवा चुका है. वहीं शनिवार को जवां स्थित होटल गार्डेन ग्लोरिया के अवैध निर्माण को एसडीएम कोल ने जेसीबी मशीन से गिरवा दिया. एसडीएम कोल ने बताया कि शराब कांड के आरोपियों के खिलाफ प्रथम चरण में कार्रवाई कर रहे हैं. इन आरोपियों ने पहले जहां सरकारी संपत्ति पर कब्जा किया है. उसे ध्वस्त किया जा रहा हैं. अगले चरण में कोर्ट के आदेश पर जब संपत्तियां अवैध घोषित होगी. तब प्रशासन कब्जा लेगा.

संपत्ति के आकलन की रिपोर्ट डीएम को भेजी
जवां स्थित होटल की दीवार को रास्ते पर खड़ा कर दिया गया था. जिसे तोड़ा गया है. एसडीएम कोल ने बताया कि करसुआ में सड़क के किनारे अवैध रुप से शराब बेच रहे थे. उसको तोड़ा जा चुका है. दिगपाल नाम के आरोपीने राजकीय कन्या इंटर कालेज की जमीन पर अपना ट्यूवेल लगा रखा था. जिसे ध्वस्त किया गया है. शराब कारोबारी विपिन यादव ने भी बिना नक्शा पास कराये अवैध रुप से मकान बनवाया था. जिसे तोड़ा गया है. अब द्वितीय चरण में कोर्ट के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं संपत्ति के आंकलन की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है. एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि शराब माफियाओं के साथ सख्ती से पेश आएंगे और उनपर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

इसे भी पढे़ं- शराब माफिया ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर, देखती रह गई पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.