ETV Bharat / state

विश्व बैंक के अध्यक्ष ने परिवार संग किया ताजमहल का दीदार, कल देखेंगे आगरा का किला

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 11:01 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 6:22 AM IST

आगरा में गुरुवार को विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष अजयपाल सिंह बंगा पत्नी और परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंचे. यहां उन्होंने ताज की खूबसूरती की तारीफ की.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा : विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष अजयपाल सिंह बंगा पत्नी और परिवार के साथ तीन दिन की यात्रा पर गुरुवार को आगरा पहुंचे. गुरुवार दोपहर वे ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. उनके साथ 12 सदस्यीय दल भी आया है. अजय बंगा ने ताजमहल के इतिहास के साथ ही उसकी पच्चीकारी के बारे में टूरिस्ट गाइड नितिन से जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने और उनकी पत्नी ने विजटर बुक में एंट्री करने के साथ ताज की सुंदरता की तारीफ की.

विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय बंगा तीन दिन की यात्रा पर पत्नी, परिजनों और 12 सदस्यीय दल के साथ आगरा आए हैं. जहां एक होटल में वे रुके हैं. यहां से वे पत्नी, परिवार और साथ आए दल के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताजमहल का दीदार किया.
अजय बंगा और उनका परिवार ताजमहल दीदार के दौरान बेहद खुश नजर आया. उन्होंने खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. इसके साथ ही टूरिस्ट गाइड नितिन से ताजमहल के इतिहास, ब्लैक ताजमहल, ताजमहल की पच्चीकारी से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने मुख्य गुंबद में मुमताज और शाहजहां की कब्र देखी.

ताजमहल के दीदार के बाद वे और उनका परिवार राॅयल गेट पर पहुंचे. जहां पर अजय बंगा और उनकी पत्नी ने ताजमहल की खूबसूरती को लेकर विजटर बुक में लिखा. लिखा कि ताजमहल बेहद खूबसूरत है. जो सिंबल ऑफ लव है. इस बारे में एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष अजय पाल सिंह बंगा शुक्रवार को परिवार के साथ आगरा किला देखने जाएंगे.

बता दें कि विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष अजय बंगा की कुल संपत्ति ₹7600 करोड़ है. नेस्ले के साथ अपना पेशेवर करियर शुरू करने से पहले उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और आईआईएम-अहमदाबाद से पढ़ाई की. प्रतिष्ठित मैगजीन हार्वर्ड बिज़नेस रिव्यू ने विश्व के 100 सर्वश्रेष्ठ निष्पादन वाले मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की सूची में अजयपाल सिंह बंगा को शामिल किया था. तब सूची में उनका नंबर 64वें स्थान पर रहा. सूची में शामिल होने वाले वे भारतीय मूल के एकमात्र व्यक्ति हैं.

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ताजमहल देखकर बोलीं- अद्भुत स्मारक वाह ताज!

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर से पुश्तैनी मकान पर ले लिया 1.40 करोड़ का लोन, करीबी पर शक, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Dec 22, 2023, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.