ETV Bharat / state

फ्लाइंग स्क्वायड देगा अपडेट, कोहरा होने पर ही बसों का परिवहन होगा बंद

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 8:45 PM IST

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (Uttar Pradesh Transport Department) ने सरकार के आदेश के बाद घने कोहरे को देखते हुए बसों के संचालन पर बड़ा फैसला लिया है. विभाग का कहना है कि जहां पर कोहरा रहेगा वहां पर रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तर बसों का संचालन बंद रहेगा. लेकिन जहां कोहरा नहीं होगा वहां पर बसों का संचालन किया जाएगा.

रोडवेज बसें
रोडवेज बसें

घने कोहरों के बीच रोडवेज बस को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा ने कही ये बातें..

आगराः उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाने के बाद प्रदेश की सड़कों पर दौड़ रही रोडवेज बसों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया था. जिसमें कहा गया था कि रात 8 बजे शाम से सुबह 8 बजे तक प्रदेश में15 जनवरी तक बसें नहीं चलेंगी. विभाग का कहना था कि इससे हादसों को रोका जा सकता है. वहीं, मंगलवार को सरकार ने यात्रियों की परेशानी को देखकर अपने आदेश में संशोधन किया है. जिसके तहत कोहरा छाने पर रोडवेज बसें रात में सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी. जहां पर कोहरा नहीं है. वहां पर रोडवेज बसें से चलेंगी.

आदेश में संसोधनः सरकार के नए आदेश को लेकर ईटीवी भारत ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार (Ashok Kumar Regional Manager) से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि सरकार ने मंगलवार को रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कोहरे के चलते 15 जनवरी तक बसों का संचालन बंद करने का आदेश जारी किया था. लेकिन सरकार का अब आदेश है कि कोहरा होने पर ही बसों का परिवहन बंद होगा. जहां कोहरा नहीं होगा वहां बसों को संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी बस चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि कोहरा होने पर बसों को टोल प्लाजा, पेट्रोल पंप, पुलिस चौकी और पुलिस थाना पर खड़ी कर दें. इसके साथ ही यात्रियों के लिए सभी बस स्टैंड पर सर्दी से बचाव के लिए रैन बसेरा और अन्य इंतजाम भी किए जा रहे हैं.

सर्दी से बचाव के बस स्टैंडों पर किए इंतजामः उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार (Ashok Kumar, Regional Manager, Uttar Pradesh Transport Corporation) ने बताया कि सरकार ने अपने मंगलवार के आदेश में संशोधन किया है. अब कोहरा होने पर ही रात में रोडवेज बसों के पहिए थमेंगे. साफ मौसम में रोडवेज बसें रात भर चलेंगी. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर बस स्टैंड पर रैन बसेरा, अलाव और सर्दी से बचाव के अन्य इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. अब कोहरा की सही और समय पर जानकारी मिले. इसके लिए विभाग के फ्लाइंग टीमे सूचनाओं का आदान प्रदान व्हाट्सएप ग्रुप में करेंगी. इसलिए प्रदेशभर की फ्लाइंग टीमे एक दूसरे के संपर्क में रहेंगी. जिससे कोहरे की सूचना चालकों तक समय पर पहुंचाई जा सके. जिससे रूट पर कोहरा छाने की जानकारी मिलने पर चालक तत्काल बसों को सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर सकें.


सीएम ने सुबह 8 से शाम 8 बजे तक बसों के संचालन पर रोक लगाया थाः बता दें कि दिसंबर माह में सर्दी अपना तेवर दिखाने लगी है. पूरे प्रदेश में गलन बढ़ी है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में घना कोहरा भी छाने लगा है. जिसकी वजह से बीते दिनों यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Express) समेत प्रदेश के सभी नेशनल और स्टेट हाईवों पर कोहरे की वजह से कई बड़े-बड़े हादसे हो गए. इन हादसों में काफी जन और धन हानि भी हुई. इन हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने घने कोहरे में रोडवेज बसों को बंद रखने के लिए मंगलवार की सुबह एक आदेश जारी किया. आदेश के मुताबिक योगी सरकार ने 15 जनवरी तक रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक रोडवेज बसों के परिवहन पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. पहले ही दिन मंगलवार रात में सरकार के आदेश के बाद यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रदेश के कई जिलों में कोहरा बिल्कुल नहीं था. लेकिन, वहां भी रोडवेज की बसें खड़ी रही. इसके बाद यात्रियों के विरोध का परिवहन विभाग के अधिकारियों को सहना पड़ा.



यह भी पढ़ें- पूर्वांचल में घने कोहरे से कई गाड़ियां आपस में टकराई, 9 लोग हुए घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.