आगरा दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी, ब्रज क्षेत्र के नेताओं के साथ कर रहे मंथन

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 3:49 PM IST

आगरा दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी
आगरा दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी ()

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आगरा के दौरे पर हैं. यहां वो ब्रज क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ बैठकर यूपी में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही पार्टी की आगे की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है. आगरा पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया गया.

आगरा : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आज आगरा के दौरे पर हैं. यहां वो ब्रज क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठकर अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे साथ ही 'मिशन-2022' के लिए आगे की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है. आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचने पर स्थानीय बीजेपी नेताओं ने जेपी नड्डा और सीएम योगी का स्वागत किया.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी मिशन-2022 को लेकर आगरा में मंत्री, भाजपा विधायक, ब्रज क्षेत्र के पदाधिकारी के साथ मंथन कर रहे हैं. भाजपा की पहली संगठनात्मक बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने भाजपा के ब्रज क्षेत्र के जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बूथ मजबूत करने पर जोर दिया. कहा कि, बूथ मजबूत करें. पार्टी से यूथ को जोड़ें. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर प्रभारी और संयोजक की नियुक्त करनी है. जिससे बूथ पर पार्टी की पकड़ और मजबूत बने.

एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा और सीएम योगी का स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में पार्टी के विधायक, सांसद, मंत्री के साथ ही हर पदाधिकारी को यूपी सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि, जनता के बीच सरकार द्वारा ब्रज में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताएं. उन्होंने कहा कि, आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी बनाया जा रहा है. फिरोजाबाद, एटा में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं.

ब्रज क्षेत्र के नेताओं के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक

आगरा पहुंचने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज विलास होटल पहुंचे जहां वे ब्रज क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता और विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक के दौरान विधायकों का रिपार्ट कार्ड भी खंगाला जाएगा. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल भी कार्यक्रम में मौजूद हैं.

जगह-जगह लगाए गए कटआउट
जगह-जगह लगाए गए कटआउट

ताज विलास होटल में चल रही बैठक में जेपी नड्डा और सीएम योगी मिशन-2022 को लेकर ब्रज क्षेत्र के जनदपों के बीजेपी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, पार्टी की क्षेत्रीय टीम और क्षेत्रीय मोर्चा अध्यक्ष, विधायक और वरिष्ठ नेता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है.


कोरोना वाॅरियर्स का होगा सम्मान

ब्रजे क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा और सीएम योगी फतेहाबाद रोड पर एसएनजे गोल्ड होटल में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स का सम्मान करेंगे. कोरोना वारियर्स चिकित्सकों का अभिनंदन करने के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण और कोरोना तीसरी लहर के खतरे के प्रति लोगों को जागरुक करने मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

जगह-जगह लाए गए पोस्टर
जगह-जगह लाए गए पोस्टर

उधर, आगरा पहुंचने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी का भव्य स्वागत किया गया. खेरिया एयरपोर्ट से ताज विलास होटल तक रास्ते में जगह-जगह स्वागत द्वार पर उनेक ऊपर पुष्प वर्षा की गई. इसके पहले बीजेपी अध्यक्ष और सीएम योगी के दौरे के मद्देजनर सड़क की साफ-सफाई कर पानी का छिड़काव किया गया और जहां जलभराव था वहां पंप सेट लगाकर पानी को निकाला गया.

सड़कों पर किया गया पानी का छिड़काव
सड़कों पर किया गया पानी का छिड़काव
दोपहर बाद का कार्यक्रम


3:00 बजे फतेहाबाद रोड पर एसएनजे गोल्ड होटल में कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन के सम्मेलन को करेंगे संबोधित.

शाम 5 बजे एसएनजे गोल्ड होटल से खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

शाम 5:35 बजे खेरिया एयरपोर्ट से राजकीय विमान से लखनऊ के लिए होंगे रवाना.

Last Updated :Aug 8, 2021, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.