ETV Bharat / state

आगरा: हैदराबाद के दुष्कर्मियों को फांसी की सजा दिलाने सड़कों पर उतरे छात्र

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 5:41 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोचिंग संस्था के छात्र-छात्राओं ने हैदराबाद के दुष्कर्मियों के खिलाफ जुलूस निकाला. छात्राओं ने कहा कि आरोपियों को जल्दी से जल्दी फांसी की सजा दी जाए.

etv bharat
दुष्कर्मियों को सजा-ए-मौत

आगरा: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद भले ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन आज भी लोगों में इस प्रकरण को लेकर गुस्सा है. ताजनगरी में भी छात्र-छात्राओं ने अपने गुस्से का इजहार किया. गुरुवार को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों ने एमजी रोड पर विशाल जुलूस निकाला. इसके बाद शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस दौरान छात्राओं ने आरोपियों को जल्दी से जल्दी फांसी देने की मांग केंद्र सरकार से की है.

हैदराबाद मामले में छात्र छात्राएं सड़क पर उतरे
शहर के भगवान टाकीज चौराहे के पास स्थित कोचिंग संस्थानों के छात्र छात्राओं ने एकत्र होकर हैदराबाद की मृतक पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के लिए विशाल जूलुस निकाला. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि वे इस बात से खुश नहीं हैं कि हैदराबाद के आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. वे चाहती हैं कि आरोपियों को उतना दर्द का अहसास हो जितना पीड़िता को हुआ था.
Intro:आगरा।हैदराबाद में हुए महिला डाक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद भले ही आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी हो गयी हो पर आज भी लोगों में उक्त प्रकरण का गुस्सा साफ नजर आ रहा है।आज ताजनगरी के तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे छात्र-छात्राओं ने हजारों की संख्या में एकत्र होकर शहर की लाइफलाइन एमजी रोड पर विशाल जुलूस निकाला और फिर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।इस दौरान छात्र छात्राओं का गुस्सा साफ नजर आया।

Body:शहर के भगवान टाकीज चौराहे के आस पास डेढ़ दर्जन से ज्यादा कोचिंग संस्थानों के छात्र छात्राएं एक साथ इकट्ठा होकर अचानक जुलूस की शक्ल में हैदराबाद की म्रतक पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के लिए निकल पड़े।इस दौरान छात्राओं ने कहा कि वो इस बात से खुश नही हैं कि हैदराबाद के आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं वो चाहती हैं कि आरोपियों को उतना दर्द का अहसास हो जितना पीड़िता को हुआ था।


बाईट छात्रा

बाईट छात्राConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.