ETV Bharat / state

सीआरपीएफ जवान के भाई से 75 हजार वसूले, एडीजी के आदेश पर 2 के खिलाफ रिपोर्ट

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 10:27 PM IST

etv bharat
वसूले,

आगरा में मैनपुरी से परीक्षा देने आए युवक को स्कूल के कर्मचारियों ने बंधक बना लिया और युवक के भाई से 75 हजार रुपए की अवैध वसूली की. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

आगरा: मैनपुरी से वन रक्षक विभाग की परीक्षा देने आगरा आए सीआरपीएफ जवान के भाई से परीक्षा केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने धमका कर वसूली की थी. कर्मचारियों ने युवक को फर्जी अभ्यर्थी बताकर बंधक बना लिया था. आरोप है कि युवक को छोड़ने के एवज में कर्मचारियों ने अभ्यर्थी के भाई से 75 हजार की रकम वसूली थी.


जनपद आगरा में 21 अगस्त को वन रक्षक विभाग की परीक्षा सम्पन्न हुई थीं. जिसमे मैनपुरी के कुरावली से अवनीश सदर के बड़ा उखर्रा स्थित शिक्षा बालिका इंटर कॉलेज(Shiksha Girls Inter College located at Bada Ukhra) में परीक्षा देने आए थे. कॉलेज के गेट पर उसे एक युवक मिला. उसने अपना नाम आशुतोष बताया और प्रबंधक महिला के पास ले गया. कर्मचारी ने युवक से कहा कि तुम्हारे कागजात फर्जी हैं. इसके बाद कर्मचारी ने अभ्यर्थी से उसके घर का नंबर ले लिया.

परीक्षार्थी अवनीश से आशुतोष ने नंबर लेने के बाद उनके सीआरपीएफ में कार्यरत लोकेंद्र कुमार से बात की. इसके बाद आशुतोष, अवनीश को प्रबंधक महिला के पास ले गया. महिला ने भी आशुतोष की तरह अवनीश को धमकाना शुरू कर दिया. आरोपियों ने फर्जी एसटीएफ अधिकारी बन कर अवनीश के फोन से भाई लोकेंद्र से व्हाट्सएप कॉलिंग कर बात कर जेल भेजने की धमकी दी. इसके बाद लोकेंद्र डर गया और आरोपियों की मांग पर पैसे देने के लिए तैयार हो गया.

यह भी पढ़ें:लापता बुजुर्ग के घर चिट्ठी भेज मांगी एक करोड़ की फिरौती, पुलिस ने ये कहा

अवनीश के सही सलामत घर पहुचंने के बाद लोकेंद्र ने एडीजी जॉन राजीव कृष्ण से शिकायत की थीं.उन्होंने आरोपियों को फोन पे(Phone pe) के माध्यम से 3 बार रकम ट्रांसफर की थीं. इसके बाद आरोपियों ने अपनी कार से अवनीश को भगवान टॉकीज़ चौराहे पर छोड़ा था. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की. सदर थाना प्रभारी धर्मेद्र दहिया के अनुसार एडीजी कार्यलय के आदेश पर परीक्षा सेंटर के सीसीटीवी चेक किये गए थे.जिसमे दोनो आरोपी कैद हो गए हैं. उनके खिलाफ थाना सदर में चौथ वसूली की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया हैं.अब दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:भांजे ने मामा से मांगी 20 लाख की फिरौती, नहीं देने पर बेटी को अगवा करने की दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.