ETV Bharat / state

जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने किया था ताज का दीदार, खुली कार में निकली थी आगरा की सड़कों पर

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 11:56 AM IST

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे 70 साल तक ब्रिटेन की क्वीन (रानी) रहीं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय साल 1961 में पहली बार भारत की यात्रा पर आईं थीं. इस दौरान मोहब्बत की निशानी ताजमहल का भी उन्होंने दीदार किया था.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय.

आगरा: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार रात निधन हो गया. वे 96 साल की थीं. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय साल 1961 में पहली बार भारत की यात्रा पर आईं थीं. उस दौरान मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने को आगरा भी गई थीं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 30 जनवरी 1961 को ताजमहल का दीदार किया था. इसके बाद मून लाइट में भी ताजमहल निहारा था. ताजमहल के साथ ही उन्होंने प्रिंस फिलिप के साथ आगरा का किला भी घूमा था. गौरतलब है कि आजादी के बाद ब्रिटेन की महारानी की यह पहली भारत यात्रा थी.

एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप (ड्यूक आफ एडिनबर्ग) पहली बार भारत की यात्रा साल 1961 में की थी. वे 26 जनवरी 1961 के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुईं थीं. इसके बाद 30 जनवरी 1961 को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप आगरा आए. आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप खुली कार में सवार होकर ताजमहल पहुंचे थे. खेरिया एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप का अभिवादन किया था. महारानी एलिजाबेथ ने तब फिरोजी रंग की ड्रेस और सफेद रंग का हैट लगाया था. ताजमहल भ्रमण के दौरान विजयलक्ष्मी पंडित (तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बहन) उनके साथ रही थीं.

मून लाइट में भी निहारा था ताज
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप ने ताजमहल का दीदार किया था. उन्होंने खूब फोटोग्राफी कराई थी. करीब 1 घंटे तक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप ने ताजमहल परिसर में रहे. मून लाइट में भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप ने ताजमहल निहारा था. इसके साथ ही दोनों ने आगरा किला का भ्रमण किया था. आगरा किला में उनके भ्रमण को यादगार बनाने के लिए वर्षों बाद फव्वारे चलाए गए थे. महारानी ने शीश महल के साथ ही दीवान-ए-खास भी देखा था. आगरा किला में 50 मिनट तक रुकी थीं.

ताज का दीदार करते महारानी एलिजाबेथ द्वितीय.
ताज का दीदार करते महारानी एलिजाबेथ द्वितीय.

एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप ने की भारत की 3 यात्राएं
एप्रूव्ड टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष शमसुद्दीन खान ने बताया कि आजादी के बाद भारत की यात्रा करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की पहली महारानी थीं. उनसे पूर्व उनके दादा सम्राट जार्ज पंचम और महारानी मैरी 1911 में दिल्ली दरबार में आए थे. तब भारत ब्रिटिश उपनिवेश था. गणतंत्र दिवस के तुरंत बाद रानी आगरा के लिए रवाना हो गईं. जहां उन्होंने ताजमहल तक जाने के लिए एक खुली कार का इस्तेमाल किया. जबकि हजारों लोग उनका स्वागत करने के लिए फुटपाथ पर इकट्ठा हुए थे। वैसे महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप ने भारत की साल 1961, 1983 और साल 1997 में यात्रा की है.

एयरपोर्ट पर हुआ था भव्य स्वागत
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप का आगरा में खेरिया एयरपोर्ट पर जोशीला और भव्य स्वागत किया गया है. तब उप्र की सामुदायिक विकास मंत्री सुचेता कृपलानी उनका स्वागत करने आईं थीं. एयरपोर्ट को तिंरगे और यूनियन जैक से सजाया गया था. लखनऊ से आई खुलीं कार में एयरपोर्ट से एलिजाबेथ द्वितीय एयरपोर्ट से ताजमहल और आगरा किला पहुंची थीं.

इसे भी पढे़ं- महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन में एक-दो नहीं, 15 ब्रिटिश पीएम ने दी थीं सेवाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.