ETV Bharat / state

आगरा: तीन लाख रुपयों के लिए दिया था ट्रिपल मर्डर को अंजाम, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 6:27 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 10:51 AM IST

आगरा में ट्रिपल मर्डर का खुलासा
आगरा में ट्रिपल मर्डर का खुलासा

06:16 September 01

आगरा के एत्माउद्दौला क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर कर दिया है. मुखबिर से मिली सूचना के बाद ट्रिपल हत्याकांड के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाशों के साथ एक सिपाही भी घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक उधारी के तीन लाख रुपये वापस न करने पर बदमाशों ने तीनों की हत्या की थी. बदमाशों ने रामवीर, उसकी पत्नी और बेटे की हत्या करके शव को जला दिया था.

जानकारी देते एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे.

आगरा: जिले के एत्माउद्दौला क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर कर दिया है. मंगलवार तड़के सवा चार बजे कालिंदी विहार में मुखबिर की सूचना पर नगला किशनलाल के ट्रिपल हत्याकांड के बदमाशों के साथ आगरा पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलियां चलीं. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. वहीं एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया. घायल दोनों बदमाशों और सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

पुलिस ने रविवार को हुए ट्रिपल मर्डर और लूटपाट का 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया. खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि उधारी की रकम न लौटाने पर ट्रिपल हत्याकांड को आरोपियों ने अंजाम दिया था. वहीं एक आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें अभी लगी हुई हैं.  
 

सोमवार को मिले थे जले हुए शव

बता दें कि नगला किशनलाल निवासी रामवीर (57 वर्ष), उसकी पत्नी मीरा (50 वर्ष) और बेटे बबलू (25 वर्ष) की घर में रविवार देर रात हत्या की गई थी. बदमाशों ने पहले तीनों की गला दबाकर हत्या की और फिर मिट्टी का तेल डाल कर शव फूंक दिए थे. सोमवार सुबह रामवीर, मीरा और बबलू के अधजले शव मिले थे. इससे घर में कोहराम मच गया. बदमाश घर से लूटपाट भी करके ले गए थे. 

24 घंटे में बदमाशों से मुठभेड़

 ट्रिपल हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए एसएसपी बबलू कुमार ने क्राइम ब्रांच, एसओजी और अन्य टीमें बनाई थी. वहीं एडीजी अजय आंनद ने भी मामले का जल्द खुलासा होने की बात कही थी. पुलिस को बदमाशों के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर मंगलवार तड़के करीब सवा चार बजे पुलिस की कालिंदी विहार में बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. बदमाश शहर छोड़कर फरार होने की फिराक में थे. पुलिस टीमों की घेराबंदी देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान बाइक सवार दोनों बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है. मुठभेड़ में सिपाही अनूप के भी हाथ में गोली लगी है. घायल बदमाशों और सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  
 

तीसरे बदमाश की तलाश

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश नगला किशनलाल निवासी वकील और सुभाष हैं. दोनों ने पूछताछ में पति, पत्नी और बेटे की हत्या करना कबूला है. दोनों के पास से एक बाइक, तमंचा और पिस्टल बरामद हुई है. तीसरे बदमाश की तलाश की जा रही है. 
 

इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश सुभाष और वकील ने बताया है कि वारदात में सुभाष का भाई गजेंद्र भी शामिल था. सुभाष से रामवीर ने तीन लाख रुपये ब्याज पर लिए थे. रुपये वापस न देने पर तीनों की हत्या की गई. उन्हें रामवीर के यहां पांच लाख रुपए और चांदी रखी होने की सूचना मिली थी. इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात के समय बदमाश घर से 80 हजार रुपये, चांदी के गहने और एक बैग लूट कर ले गए थे.  

Last Updated :Sep 1, 2020, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.