ETV Bharat / state

सूदखोरों ने सरेआम युवक का किया ये हाल, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 8:27 PM IST

यूपी के आगरा में सूदखोरों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने अपने व्यापार के लिए पैसा लिया था. उसमें से दो तिहाई पैसा लौटा दिया था. बकाया रकम को लेकर पीड़ित ने समय मांगा था. दावा किया जा रहा है कि आरोपियों ने युवक पर हमला कर दिया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कमला नगर में युवक की पिटाई.
कमला नगर में युवक की पिटाई.

आगराः कमला नगर में रहने वाले और पूर्व प्रगितशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के शहर अध्यक्ष यूनिस पर सोमवार रात सूदखोरों ने पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में जानलेवा हमला कर दिया. हमले में प्रसपा नेता को गम्भीर चोटें आने के कारण गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने चार लोगों पर धारा 307 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. प्रसपा नेता के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है.

व्यापार के लिए लिया था पैसा
थाना कमला नगर प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बलकेश्वर भगवान नगर निवासी यूनिस भट्टी में लगने वाले कार्बन का काम करता है. जिसकी यूनिस एंटरप्राइजेज के नाम से नुनिहाई में फर्म है. यूनिस प्रसपा में शहर अध्यक्ष के पद पर भी तैनात रहे हैं. बताया गया कि यूनिस ने अपना व्यापार खोलने के लिए लोहिया नगर के अजय यादव और उसके भाइयों से ब्याज पर चार लाख रुपये लिए थे. इसमें से पिछले महीने तीन लाख रुपये लौटा दिये थे. रकम में से बचे हुए एक लाख रुपये देने के लिए अजय और उसके भाई सुदामा, सूंदर और विजय उस पर दबाव बना रहे थे. यूनिस के भाई ने आरोप लगाया कि अजय और उसके भाई लगातार उसके भाई को जान से मारने की धमकी दे रहे थे.

पान की दुकान के पास पीटा
दो नवंबर सोमवार की रात को यूनिस पास में स्थित पान की दुकान पर गया था. वहां अजय और उसके चारों भाइयों ने उसे घेर लिया और उसकी ईंट, लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. उसके बाद आरोपी पीड़ित को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गए. पीड़ित को घायल अवस्था में दिल्ली गेट स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूदखोरों द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसका संज्ञान लेकर पीड़ित की तहरीर के आधार पर अजय, विजय, सुदामा और सुंदर के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है.

रोहन पी बोत्रे, एसपी सिटी

दो माह पहले जूता कारीगर ने की थी खुदकुशी की कोशिश
दो महीने पहले शाहगंज के ग्यासपुरा में सूदखोरी से परेशान होकर जूता कारीगर दीपक ने पत्नी और दोनों बेटियों के साथ खुदकुशी की कोशिश की थी. उसने एक लाख दस हजार रुपये सूदखोर मुकेश सागर से ब्याज पर लिए थे. उसे ब्याज और पेनाल्टी लगाकर तीन लाख रुपये कर दिया गया था. आरोपियों ने दंपती को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट करके वीडियो बना लिया था. मामले में शाहगंज थाने में दीपक की सास ने सूदखाेर भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मुख्य आरोपी मुकेश सागर अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.