ETV Bharat / state

शाहजहां के 'सतरंगी हिन्दुस्तानी चादर' की बढ़ी लंबाई, जानें परंपरा से जुड़ी रोचक कहानी

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 10:57 AM IST

शहंशाह-ए-हिंदुस्तान मुगल बादशाह शाहजहां के 367वें उर्स पर आज हर साल की भांति हिन्दुस्तानी सतरंगी चादर चढ़ाई जाएगी, जो हिंदू-मुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल है. 40 साल पहले 100 मीटर की लंबाई से हनुमान मंदिर से शुरू की गई मन्नत और आस्था की हिन्दुस्तानी सतरंगी चादर अब 1381 मीटर लंबी हो गई है. आज हम बात करेंगे उस हिन्दुस्तानी सतरंगी चादर की खासियत और आस्था की, जो आज शांति की दूत है. वहीं हर साल की तरह इस बार भी चादरपोशी के साथ मोहब्बत की निशानी से दुनिया में अमन चैन की दुआ की जाएगी.

tajamahal news  shahjahan urs news  mumtaj news  Agra latest news  etv bharat up news  सतरंगी हिन्दुस्तानी चादर  Satrangi Hindustani Chadar  tomb of Shah Jahan in Agra  परंपरा से जुड़ी रोचक कहानी  शहंशाह-ए-हिंदुस्तान  मुगल बादशाह शाहजहां  सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल  हिजरी कैलेंडर के रजब माह  खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी  हाजी ताहिरुद्दीन ताहिर  agra city news
tajamahal news shahjahan urs news mumtaj news Agra latest news etv bharat up news सतरंगी हिन्दुस्तानी चादर Satrangi Hindustani Chadar tomb of Shah Jahan in Agra परंपरा से जुड़ी रोचक कहानी शहंशाह-ए-हिंदुस्तान मुगल बादशाह शाहजहां सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल हिजरी कैलेंडर के रजब माह खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी हाजी ताहिरुद्दीन ताहिर agra city news

आगरा: शहंशाह-ए-हिंदुस्तान मुगल बादशाह शाहजहां के 367वें उर्स पर आज हर साल की भांति हिन्दुस्तानी सतरंगी चादर चढ़ाई जाएगी, जो हिंदू-मुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल है. 40 साल पहले 100 मीटर की लंबाई से हनुमान मंदिर से शुरू की गई मन्नत और आस्था की हिन्दुस्तानी सतरंगी चादर अब 1381 मीटर लंबी हो गई है. आज हम बात करेंगे उस हिन्दुस्तानी सतरंगी चादर की खासियत और आस्था की, जो आज शांति की दूत है. वहीं हर साल की तरह इस बार भी चादरपोशी के साथ मोहब्बत की निशानी से दुनिया में अमन चैन की दुआ की जाएगी. बता दें कि मुगल शहंशाह शाहजहां का उर्स हर साल हिजरी कैलेंडर के रजब माह के 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है. इस साल 27 फरवरी से शहंशाह शाहजहां का 367वां उर्स शुरू हुआ था और उर्स के आखिरी दिन एक मार्च यानी आज कुल के छींटों के साथ कुरानख्वानी, फातिहा और चादरपोशी होगी. ये चादरपोशी शाम तक चलेगी.

40 साल पहले चढ़ाई गई थी 100 मीटर की चादर

खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी के प्रेसिडेंट हाजी ताहिरुद्दीन ताहिर बताते हैं कि आज से करीब 40 साल पहले जब मेरी उम्र करीब 22 साल रही होगी. तब शाहजहां के उर्स में यह चादरपोशी शुरू की थी. पहले मेरे परिवार के सदस्य ही चादरपोशी करते थे. खैर, मैंने इसका रूप बदल दिया है. आज से 25 साल पहले हम सब ने इसे हिन्दुस्तानी सतरंगी चादर नाम दिया था. आगे उन्होंने कहा कि यह चादर न मेरे खानदान की है, न आपके खानदान की. यह हिन्दुस्तान की चादर है. यह चादर हिन्दू-मुस्लिम, सिख और ईसाई की है. सभी इसे मिलकर बनाते हैं. सभी हर्षोल्लास के साथ उर्स मनाते हैं.

'सतरंगी हिन्दुस्तानी चादर' की बढ़ी लंबाई

इसे भी पढ़ें - ताज की सुरक्षा में चूक: ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र से गुजरा विमान, सीआईएसएफ से मांगी गई रिपोर्ट

सब मिलकर बनाते हैं चादर

बिलाल खान का कहना है कि हिन्दुस्तानी सतरंगी चादर की साफ सफाई और बनाने का काम 20 दिन पहले शुरू हो जाता है. लोग जो कपड़ा देकर जाते हैं, उसे पहले धोते हैं और उस कपड़े को प्रैस करते हैं. इसके बाद सिलाई की जाती है और घोटा लगाया जाता है. खैर, इस काम को सब मिलकर करते हैं. वहीं, जॉनी मोडवानी का कहना है कि मैं कई साल पहले हिन्दुस्तानी सतरंगी चादर से जुड़ा था, तभी से चादरपोशी में शामिल होता आ रहा हूं. यह हिन्दू-मुस्लिम, सिख और ईसाई की भावनाओं की चादर है. सभी साथ मिलकर चादरपोशी करते हैं और फिर लंगर करते हैं.

पांच साल में 511 मीटर लंबी हुई सतरंगी चादर

खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी के प्रेसिडेंट हाजी ताहिरुद्दीन ताहिर कहते हैं कि धीरे-धीरे लोग इससे जुड़ते गए और हिन्दुस्तानी सतरंगी चादर की लंबाई भी बढ़ती गई. शाहजहां के 361वें उर्स में 870 मीटर लंबी हिन्दुस्तानी सतरंगी चादर चढ़ाई गई थी, जो बीते साल 12 मार्च, 2021 को शाहजहां के उर्स के अंतिम दिन 1331 मीटर लंबी हिन्दुस्तानी सतरंगी चादर चढ़ाई गई थी. जिसमें मुख्य अतिथि चीफ इमाम ऑफ इंडिया डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी थे. इस सतरंगी चादर की चादरपोशी से जहां प्रेम और सद्भावना का संदेश दिया गया था. वहीं, दुनिया से कोरोना के खात्मा की दुआ भी की गई थी. इस बार खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी की ओर से उर्स के लिए 1381 मीटर लंबी हिन्दुस्तानी सतरंगी चादर तैयार हुई है. जब हिन्दुस्तानी सतरंगी चादर की लंबाई 2000 मीटर हो जाएगी तो इसमें लगा कपड़ा गरीब और जरूरतमंदों में बांट दिया जाएगा. फिर इसके बाद 100 मीटर से चादरपोशी शुरू किया जाएगा.

विश्व शांति की चादरपोशी कर मांगेंगे दुआ

खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी के प्रेसिडेंट हाजी ताहिरुद्दीन ताहिर का कहना है कि शाहजहां के उर्स में हिन्दुस्तानी सतरंगी चादरपोशी के बाद देश और दुनिया में अमन चैन की दुआ की जाती है. इस बार दुनिया में कोरोना का कहर है. इसके साथ ही रूस और यूक्रेन के युद्ध से विश्व युद्ध की आहट दिखाई दे रही है. इसलिए हम सब हिन्दुस्तानी सतरंगी चादर की चादरपोशी के साथ ही रूस और यूक्रेन में शांति के लिए दुआ मांगेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.