ETV Bharat / state

आगरा में एक करोड़ के ड्राई फ्रूट्स और मसाले लेकर आठ जालसाज फरार, रिपोर्ट दर्ज

author img

By

Published : May 10, 2023, 3:24 PM IST

Etv bharat
आगरा में करोड़ो के ड्राई फ्रूट्स और मसाले लेकर फरार हुए जालसाज़,मुक़दमा दर्ज

आगरा में एक करोड़ से अधिक के ड्राई फ्रूट्स और मसाले लेकर आठ जालसाज फरार हो गए हैं. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

आगराः शहर के आठ जालसाज़ों ने बड़ा आर्डर देने के नाम पर ड्राई फ्रूट्स और मसाला कंपनियो को एक करोड़ से ज्यादा का चूना लगा दिया. आरोपी माल लेकर फरार हो गए हैं. कंपनी कर्मचारियों की तहरीर पर आरोपी जालसाज़ों के ख़िलाफ़ बुधवार को मुक़दमा दर्ज कराया गया हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आगरा में ठगी का अनोखा मामला सामने आया हैं. यहां दिल्ली की मसाला कंपनी और कर्नाटक की ड्राई फ्रूट्स फर्म को बड़ा आर्डर देने के नाम पर करोड़ों का चूना लगा दिया गया. थाना हरीपर्वत में दर्ज एफआईआर के अनुसार संजय प्लेस के वृंदावन टावर में जालसाज़ों का फॉर्मर फ्रेस ड्राई फ्रूट्स के नाम से ऑफिस था.

आरोप है कि इसे सिद्धार्थ, रीना, गुंजन, संदीप गुर्जर, अमित, राजवीर, तान्या और प्रवीण गुप्ता संचालित कर रहे थे. इनकी कंपनी ने ऑनलाइन दिल्ली की लाइफ स्पाइस कंपनी को 15 टन मसालों का आर्डर दिया. वहीं, कर्नाटक के बेलगाम की स्मार्ट केश्यू कंपनी को 1 हज़ार किलो काजू का ऑनलाइन आर्डर दिया था.

इतने बड़े आर्डर की डिलीवरी से पहले ड्राई फ्रूट्स कंपनी के सेल्समैन अल्पेश आगरा आए. अल्पेश संजय प्लेस स्थित फॉर्मर फ्रेश ड्राई फ्रूट्स के ऑफिस पहुंचे तो उनकी मुलाकात रीना नाम की महिला से हुई. उसने सिद्धार्थ को अपना बॉस बताया. सेल्समैन की संतुष्टि के बाद 13 अप्रैल को माल की डिलीवरी हो गई. इसकी कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपए थीं.

दो दिन बाद माल का पेमेंट होना था लेकिन इसके बाद सभी के नंबर स्विच ऑफ हो गए. कंपनी की डायरेक्टर कविता शर्मा जब आगरा आईं तो सेल्समैन द्वारा विजिट किए गए ऑफिस पर ताला लटका मिला. ऐसा ही कारनामा जालसाज़ों ने दिल्ली की स्पाइस कंपनी के साथ दोहराया. स्पाइस कंपनी के नवीन कुमार झा ने बताया कि फॉर्मर फ्रेश ड्राई फ्रूट्स कंपनी की ओर से उनकी कंपनी को 15 टन मसालों का आर्डर दिया गया था. इसमे 10 टन जीरा, 500 किलो छोटी इलायची, 500 किलो बड़ी इलायची, 500 किलो जावित्री और सौंफ शामिल थी. इस माल की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए थी.

कंपनी से सौरभ और संदीप गुर्जर ने संपर्क किया था. डील के अनुसार माल डिलीवर होते ही 30 प्रतिशत रकम ट्रांसफर करनी थीं बाकी रकम का भुगतान माल गंतव्य तक पहुंचने पर होना था. दो मई को दिल्ली से माल ट्रक में लोड कराकर आगरा के लिए रवाना कर दिया गया. इसे जालसाज़ो ने हलवाई की बगीची स्थित एक गोदाम पर उतरवा लिया. जब पेमेंट की बात आई तो जालसाज़ों ने अकॉउंटेंट के अस्पताल में भर्ती होने की सुचना दी और माल का भुगतान बाद में करने की बात कही.

इसके बाद से लगातार सभी के फ़ोन स्विच ऑफ हैं. इसके चलते दोनों कंपनियो को जालसाज बड़ा चूना लगाकर माल सहित फरार हो गए हैं. इस मामले में डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया हैं कि एक मसाला और ड्राई फ्रूट्स निर्यातक कंपनियो के साथ आगरा में फ्रॉड हुआ हैं. इस मामले में फॉर्मर फ्रेश ड्राई फ्रूट्स कंपनी के सिद्धार्थ, रीना, गुंजन, संदीप गुर्जर, अमित, राजवीर, तान्या और प्रवीण गुप्ता आरोपी हैं. इनके खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है. ये सभी गुड़गांव के रहने वाले हैं. इनके ख़िलाफ़ एक बिहार की कंपनी ने भी लाखों रुपए के मखाने लेकर फरार होने का आरोप लगाया हैं. पुलिस सभी की तलाश में जुट गई हैं. थाना पुलिस के साथ नगर जोन की एसओजी टीम को भी आरोपियों की धर-पकड़ के लिए लगा दिया गया हैं.

ये भी पढ़ेंः सपा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी के पति के बीच हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.