ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुए दो शातिर

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 12:50 PM IST

यूपी के आगरा में पुलिस और बमदाशों में हुई मुठभेड़. दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो बदामश हुए घायल. पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती.

आगरा में मुठभेड़.
आगरा में मुठभेड़.

आगरा: जिले में सोमवार आधी रात के बाद अलग-अलग दो जगह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. शहर के हरिपर्वत थाना क्षेत्र के पालीवाल पार्क के पास गश्ती पुलिस के रोकने पर बाइक सवार एक बदमाश ने फायरिंग कर दी पुलिस टीम ने बचाव में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. वहीं, एत्मादपुर थाना के रहनकलां में भी पुलिस टीम के रोकने पर बदमाश ने गोली चला दी. पुलिस टीम ने घेराबंदी के साथ ही जबावी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने दोनों ही घायल बदमाशों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया है.


एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सोमवार की आधी रात हरीपर्वत थाना पुलिस ने पालीवाल पार्क में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक पर सवार दो बदमाश को रोकने का प्रयास किया. जिस पर एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर मौके से भागने का प्रयास किया. पुलिस ने बचाव में मोर्चा संभाला और फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. जबकि दूसरे ने जंगल में कूद कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम शाहरुख उर्फ कासिम पुत्र अशफाक निवासी नगला मेवाती थाना ताजगंज बताया और उसके साथी का नाम अरुण वशिष्ठ पुत्र ज्ञान प्रकाश निवासी बाग रायपुर थाना सदर है.

एसपी सिटी ने बताया कि घायल अभियुक्त शाहरुख के कब्जे से एक पिस्टल, तीन कारतूस और बाइक बरामद हुआ है. दोनों बदमाशों के खिलाफ पहले मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने घायल शाहरुख को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया. दोनों बदमाश लूट या अन्य बड़ी वारदात के इरादे से शहर में निकले थे.

इसे भी पढ़ें-एक्सप्रेस-वे पर धूं धूं कर जली स्लीपर बस, बड़ा हादसा टला


एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि दूसरी मुठभेड़ एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहनकलां में पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्ध को रोकने पर हुई. बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी और बचाव में फायरिंग की और बदमाश के पैर में गोली लगी. इसके बाद घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बदमाश ने अपना नाम अलीशेर बताया है. एसपी सिटी ने बताया कि बदमाश अलीशेर के पास से पुलिस ने तमंचा और बाइक बरामद किया है. साथ ही घायल बदमाश अलीशेर को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया है. एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस आरोपितों से मिली जानकारी के बाद उनका आपराधिक इतिहास अन्य थानों से पता कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.