ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 11:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

प्रदर्शनी का उद्घाटन करते दिनेश शर्मा.

आगरा: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आगरा कॉलेज मैदान में आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. आगरा पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने संतोष गंगवार के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उत्तर भारतीय में कला है. देश मे ही नही विदेशों में भी उत्तर भारतीयों का परचम है.

पत्रकारों से बात करते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.
आगरा आये डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के साथ आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा के सांसद राजकुमार चाहर, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदय भान के साथ में स्थानीय नेताओं का जमावड़ा था. आगरा कॉलेज मैदान पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान जहां प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: पीएम मोदी के जन्मदिन पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने की नालियों की सफाई

Intro:आगरा आये डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आगरा कॉलेज मैदान में आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। आगरा पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने संतोष गंगवार के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उत्तर भारतीय में कला है। देश मे ही नही विदेशों में भी उत्तर भारतीयों का परचम है।अखिलेश के बदले की भावना के बयान पर उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है।आजम की जांच पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पारदर्शिता के साथ सरकार काम करती है,बिना बदले की भावना के साथ काम हो रहा है।


Body:आगरा आये सीएम दिनेश शर्मा के साथ में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के साथ आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा के सांसद राजकुमार चाहर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदय भान के साथ में स्थानीय नेताओं का जमावड़ा था। आगरा कॉलेज मैदान पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान जहां प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। तो वही वृक्षारोपण भी किया इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजनरी प्रधानमंत्री केंद्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 और 35 से हटाए जाने के बाद पूरे विश्व में परचम लहरा दिया है। तीन तलाक के मुद्दे पर भी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जहां केंद्र सरकार की वाहवाही की तो वही विपक्ष पर भी निशाना साधा। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं को गिना रहे थे। इसके अलावा आगरा कॉलेज मैदान में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में किए गए कार्यों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इस प्रदर्शनी का अवलोकन डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ में सभी भाजपा के स्थानीय नेताओं ने किया। सरकार के कार्यकाल की योजनाओं को गिनाते हुए विपक्ष को भी आड़े हाथों ले लिया। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जहां प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। वृक्षारोपण किया तो वहीं शहर में अनेकों कार्यक्रमों में शिरकत की।

बाइट दिनेश शर्मा डिप्टी सीएमConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.