ETV Bharat / state

रोड एक्सीडेंट से नहीं मरा था ढाबा संचालक, दोस्तों ने ही रची थी मौत की साजिश

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 2:51 AM IST

आगरा में ढाबा संचालक की शराब पार्टी के बाद दोस्तों ने हत्या कर दी. वारदात से गुस्साये लोगों ने आगरा-जलेसर मार्ग पर घंटों जाम लगाया.

दोस्तों ने ही रची थी मौत की साजिश
दोस्तों ने ही रची थी मौत की साजिश

आगराः जिले में एक ढाबा संचालक की दोस्तों ने हत्या कर दी. पहले शराब की पार्टी हुई. इसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. घटना से गुस्साए लोगों ने रोड पर घंटों जाम लगा दिया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर जाम को खत्म कराया. पुलिस ने तीन दोस्त और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जिले की विधान सभा एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के आकाश पुत्र प्रेम सिंह निवासी गढ़ी मद्दे का आगरा जलेसर आंवलखेड़ा पर आकाश ढाबा चलता है. ढाबा का संचालन आकाश और उसके दो भाई राम बरन, अजय करते थे. आकाश ने हाल ही में ढाबा के बराबर में आकाश धर्म कांटा का निर्माण किया था. जिसका शुभारंभ बुधवार को धूमधाम से हुआ. धर्म कांटा के शुभारंभ में करीब 500 लोग शामिल हुए. कार्यक्रम समापन होने के बाद आकाश और उसके दोस्तों ने करीब 8:00 बजे गढ़ी मद्दे स्थित शराब के ठेके पर शराब पार्टी की. जिसमे लोकी, ध्रुव, भोला, और तीन अन्य गांव के ही दोस्त शामिल थे. किसी बात को लेकर दोनों में पहले कहासुनी हुई. कहासुनी होने के बाद दोनों ओर से देसी शराब की दुकान की कैंटीन में मारपीट होने लगी. मारपीट की सूचना कैंटीन संचालक ने भाई अजय को को दी.

मातम में ढाबा संचालक का परिवार
मातम में ढाबा संचालक का परिवार

जानकारी मिलने पर अजय ने आकाश को घर वापस लेकर आया. परिजनों के मुताबिक आकाश के पास करीब 9:30 बजे दोबारा फोन आया और आकाश को कैंटीन में उन लोगों ने वापस बुलाया. शराब के ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक देर रात लगभग 10:12 बजे आकाश शराब की दुकान के बाहर लगे बोर्ड के समीप बैठा हुआ दिखाई देता है. उसके 10 मिनट बाद ही रामबरन आगरा जलेसर मार्ग पर शराब के ठेके के सामने उल्टा पड़ा हुआ मिलता है ग्रामीणों ने बताया कि आकाश की चप्पलें सड़क से 100 मीटर की दूरी पर खेत में पड़ी हुई थीं. पुलिस ने पिता प्रेम सिंह की तहरीर पर लोकी, ध्रुव और भोला समेत तीन अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है.

हत्याकांड के बाद जुटी भीड़
हत्याकांड के बाद जुटी भीड़

परिजनों ने देर रात आकाश की सड़क दुर्घटना में मौत होने की तहरीर थाना बरहन में दी थी. लेकिन सुबह होने पर स्वजनों ने जानकारी जुटाई तो मामला हत्या का सामने आया. पुलिस ने आकाश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गुस्साए लोगों ने घंटों सड़क पर जाम लगा दिया. हालांकि पुलिस के मुकदमा दर्ज करने पर लोगों ने जाम को खोल दिया.

इसे भी पढ़ें- हिंदू समाज की नाबालिग बेटी को अगवा करने का विशेष सम्प्रदाय के युवक पर लगा आरोप

सीओ एत्मादपुर रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जल्द ही नामजद लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.