ETV Bharat / state

कोलकाता में बुजुर्ग की हत्याकर सोना लूटकर भागने वाले बदमाश आगरा में गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 10:21 AM IST

etv bharat
बुजुर्ग की हत्याकर सोना लूटकर भागने वाले बदमाश गिरफ्तार

यूपी एटीएस और आगरा पुलिस ने कोलकाता में बुजुर्ग की हत्या के बाद पांच किलो सोना लूटकर भागने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटा गया सोना भी बरामद हुआ है.

आगरा: कोलकाता में बुजुर्ग की हत्या के बाद पांच किलो सोना लूटकर भागने वाले तीन आरोपियों को यूपी एटीएस और आगरा पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटा गया सोना भी बरामद हुआ है. आरोपी अलीगढ़, मेरठ और गाजियाबाद के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

बता दें कि बीती 27 फरवरी को कोलकाता में बदमाशों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर 5 किलो सोना लूट लिया था. वारदात के बाद आरोपियों के यूपी भागने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने यूपी एटीएस से संपर्क किया. इस पर यूपी एटीएस ने अलर्ट जारी किया. इसके बाद यूपी एटीएस, फतेहाबाद पुलिस और कोलकाता पुलिस ने फतेहाबाद कस्बे के अवंतीबाई चौक के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

फतेहाबाद थाना इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करण वर्मा निवासी विजय नगर (गाजियाबाद), आरोपी सुशील कुमार निवासी सरधना ( मेरठ) और आरोपी रूप किशोर निवासी मोहल्ला सिकरवार, खैर (अलीगढ़) हैं. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. तीनों आरोपियों के पास से 5.116 किलोग्राम सोना, दो मोबाइल, एक अंगूठी और 2910 रुपए नकद बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की परीक्षा में लगाई थी सेंध, गाजियाबाद से पकड़ा गया परीक्षा माफिया

कोलकाता पुलिस के मुताबिक, 27 फरवरी को कोलकाता की शिव टोला स्ट्रीट में तीन लोगों ने 61 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी करीब 5 किलो सोना लूटकर फरार हो गए. इस पर कोलकाता की पोस्ता थानें में हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था. छानबीन में आरोपियों के आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद और मेरठ भागने की आशंका थी. कोलकाता पुलिस भी लगातार आरोपियों का पीछा कर रही थी. कोलकाता पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस से मदद मांगीं थी. एटीएस की आगरा और अलीगढ़ यूनिट भी छानबीन में लगी थी. इसके बाद आगरा में फतेहाबाद पुलिस की मदद से फतेहाबाद कस्बे में आरोपियों दबोच लिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.