ETV Bharat / state

स्कूल वैन वाले भैया करते हैं गंदी हरकत, नहीं जाऊंगी स्कूल...बच्ची ने परिजनों से बताई आपबीती

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 4:51 PM IST

आगरा में स्कूल वैन चालक ने छात्रा से छेड़छाड़ की. परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

स्कूल वैन वाले भैया करते हैं गंदी हरकत, नहीं जाऊंगी स्कूल
स्कूल वैन वाले भैया करते हैं गंदी हरकत, नहीं जाऊंगी स्कूल

मामले की जानकारी देते डीसीपी सिटी सूरज राय

आगरा: जनपद में एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. स्कूल का वैन चालक अकेले में घर ड्रॉप करने के बहाने बच्ची से अश्लील हरकत करता था. आरोपी की हरकतें बढ़ती देख बच्ची ने परिजनों को पूरी बात बताई. परिजनों की शिकायत पर शाहगंज पुलिस ने आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

आगरा में एक स्कूली छात्रा से स्कूल का वैन चालक अश्लील हरकत करता था. उसकी बढ़ती हरकतों से तंग आकर बच्ची ने स्कूल छोड़ने का मन बना लिया. बच्ची अकेली और गुमसुम रहने लगी. बेटी के व्यवहार में बदलाव देखकर घर वालों को शक हुआ. तब भाई के पूछने पर बच्ची ने सोमवार को आपबीती बताई. बच्ची के भाई ने बताया कि उसकी छोटी बहन शाहगंज क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ती है. उसे वैन चालक इमामुद्दीन घर से स्कूल और स्कूल से घर छोड़ता था. लेकिन, स्कूल से घर आते वक्त सभी बच्चों को टाटा गेट के पास ड्राप करने के बाद इम्मामुद्दीन बहन से वैन में अश्लील हरकत करता था. उससे गंदी बातें करके छेड़छाड़ करता था.

बहन कई दिनों से वैन चालक की इन हरकतों को बर्दाश्त कर रही थीं. लेकिन, जब वैन चालक ने सभी सीमाओं को लांघ दिया, तो स्कूल न जाने की जिद पकड़ ली. अब परिजनों ने थाना शाहगंज में आरोपी वैन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, स्कूल प्रशासन को भी वैन चालक की हरकतों से अवगत कराया हैं. इस सूचना पर हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ता भी थाना शाहगंज पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना को लेकर पुलिस के समक्ष अपना आक्रोश भी जताया. वहीं, इस मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने शाहगंज थाने पर आरोपी वैन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को वैन सहित पकड़ लिया है. उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ का विरोध करने पर सरेराह छात्रा को जमीन पर गिराकर पीटने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मुझे सिर्फ पढ़ना है, प्यार-व्यार के लफड़े में नहीं पड़ना, एक छात्रा की पुलिस से गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.