ETV Bharat / state

छेड़छाड़ का विरोध करने पर सरेराह छात्रा को जमीन पर गिराकर पीटने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 13, 2023, 11:00 AM IST

आगरा में पुलिस ने छात्रा को पीटने के मामले में दबंग को बुधवार देर रात मुठभेड़ में पकड़ लिया. उसके पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आगरा
आगरा

छात्रा को पीटने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार

आगरा: जगदीशपुरा थाना पुलिस ने बहुचर्चित छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को बेरहमी से पीटने के मामले में दबंग वंशी चाहर बुधवार देर रात मुठभेड़ में दबोच लिया गया. पुलिस ने उसे बिचपुरी क्षेत्र में घेरा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इसमें एक गोली उसके पैर में लगी और वह जख्मी हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. बुधवार दिन में एबीवीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने डीसीपी सिटी कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन किया था. इस पर देर रात पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया.

बता दें कि नौ जुलाई दोपहर एबीवीपी से जुड़ी छात्रा कार्यक्रम से लौटकर घर जा रही थी. रास्ते में दबंग वंशी चाहर मिल गया. दबंग वंशी चाहर ने छात्रा को जमीन पर गिराकर लातों से पीटा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस पर सवाल उठे. पहले एबीवीपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जगदीशपुरा थाने में हंगामा और प्रदर्शन किया. इस पर पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी वंशी चाहर और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा लिखा. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दबंग वंशी के पिता को जेल भेज दिया. आरोपी वंशी चाहर घटना के बाद भूमिगत हो गया था. पुलिस उसकी तलाश में लगातार उसके रिश्तेदारों के घर दबिश दे रही थी.

पुलिस को बुधवार रात सूचना मिली कि वंशी चाहर शहर छोड़ने की फिराक में है. इस पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की. बुधवार देर रात बिचपुरी क्षेत्र में पुलिस की वंशी चाहर से मुठभेड हो गई. डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि एसीपी लोहामंडी दीक्षा सिंह की टीम और एसओजी को बुधवार देर रात सूचना मिली कि वंशी चाहर बिचपुरी क्षेत्र में छिपा है. इस पर पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी. इस दौरान देर रात वंशी चाहर ने पुलिस टीम को देखकर सीधे गोली चलाई. पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई. एक गोली वंशी के पैर में लग गई. उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बता दें कि छात्रा के साथ सरेराह मारपीट करने वाले दबंग वंशी चाहर की गिरफ्तारी नहीं होने पर एबीवीपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में आक्रोश था. लगातार अधिकारियों से आश्वासन मिल रहा था. इस पर एबीवीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर डीसीपी सिटी कार्यालय का घेराव किया. नारेबााजी और हंगामा किया. इस तरह एबीवीपी ने पुलिस पर दबाव बनाया. यही वजह रही कि देर रात पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में दबोच लिया.

यह भी पढ़ें: कानपुर में बुजुर्ग की गोली मारने का मामला, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.