ETV Bharat / state

आगरा में किशोरी से रेप कर पड़ोसी ने बनाया अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 9:52 AM IST

आगरा में एक किशोरी के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने रेप कर उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. किशोरी के पिता के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तालाश शुरू कर दी है.

किशोरी से रेप
किशोरी से रेप

आगराः ताजनगरी के छत्ता थाना क्षेत्र में पड़ोसी ने एक किशोरी के साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. आरोप है कि युवक ने किशोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. किशोरी के पिता की शिकायत पर छत्ता पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी के घर पर ताला लगा हुआ है. पूरा परिवार फरार है. पुलिस टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं. परिवार का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिलने पर किशोरी डिप्रेशन में चल गई.

पीड़िता के पिता ने बताया कि उसका परिवार छत्ता थाना क्षेत्र में किराए पर रहता है. वह सब्जी बेचने का ठेल लगाता है, जिससे परिवार का गुजारा हो सके. 4 अगस्त के पत्नी के साथ काम से बाहर गया था. घर पर उसकी 16 साल की बेटी अकेली थी. पड़ोस का एक युवक उसी दौरान बेटी को बहला फुसलाकर अपने एक परिचित के घर ले गया. वहां पर उसने बेटी के साथ गलत काम किया. उसने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और अब सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

छत्ता थाना प्रभारी निरीक्षक अनुराग शर्मा ने बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल वीडियो पुलिस को नहीं मिला है. पीड़िता के पिता के पास भी कोई वीडियो नहीं है. इस बारे में छानबीन की जा रही है कि वीडियो किसके पास है और उसे किसने वायरल किया है या फिर सुनी-सुनाई बात पर वीडियो वायरल होने की बात तहरीर में लिखी गई है. इसकी जानकारी भी की जा रही है.

वहीं, डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप, पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपित की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं. वायरल वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया है. कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः गेस्ट हाउस में आपत्तिजनक हालत में मिले कई प्रेमी जोड़े, पुलिस से लड़कियों ने परिजनों को न बताने की लगाई गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.