ETV Bharat / state

आगरा का अंकित सिकरवार मुंबई में चटका रहा विकेट, टीम इंडिया चयन के लिए बहा रहा पसीना

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 2:05 PM IST

मुंबई की टाइम शील्ड ट्रॉफी के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी खेल चुके हैं. अंकित का चयन साल 2018 में रेलवे ग्रुप डी में हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा: जनपद की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के छोटे से गांव का लड़का मुंबई के स्टेडियम (Mumbai Stadium) में अपनी बॉलिंग के जौहर बिखेर रहा है. उसका चयन मुंबई डिवीजन स्पोर्ट एसोसिएशन (Mumbai Division Sports Association) टीम में लेफ्ट आर्म बॉलर के रूप में तीन टेस्ट मैच के लिए हुआ है. उसका सपना भारत के लिए मैच खेलना है.

नगला कमाल का निवासी अंकित सिकरवार (Ankit Sikarwar) इन दिनों मुंबई डिवीजन स्पोर्ट एसोसिएशन टीम में खेल रहा है. अंकित सिकरवार ने बताया कि बचपन से ही पढ़ाई के साथ क्रिकेट खेलने में उसकी रुचि थी. वह गांव की गलियों, खेतों और पगडंडियों पर बॉलिंग करने का अभ्यास करता रहता था. गांव के कुछ लोग उसका मजाक उड़ाया करते. बोलते थे कि इंडिया में एक से एक महान खिलाड़ी हैं, तू कभी क्रिकेट नहीं खेल सकता. ये बात उसे मन ही मन कचोटती रहती. लेकिन, उसने कभी हार नहीं मानी. वह पढ़ाई में भी ठीक था.

2013 में मथुरा में जिला स्तर पर हुआ चयन

मथुरा के सौंख में बाबा कढ़ेरा विद्या मंदिर से अपनी ग्यारहवीं की पढ़ाई के दौरान उसका जिला स्तर के लिए चयन हुआ. इसके बाद बाद उसे श्रीलंका जाने का मौका मिला लेकिन, रुपयों की कमी के चलते वह नहीं जा पाया.

तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है अंकित

तीन भाई बहनों में अंकित सबसे छोटा है. पिता किसान हैं और मां गृहिणी. मां बीमार रहती हैं, जिनकी दवाई में सारा रुपया खर्च हो जाता था लेकिन, बढ़े भाई अरविंद सिकरवार ने हर पल उसका मजबूती से साथ दिया.

2016 में फनगेज पावर प्लेयर में किया पंजीकरण

2016 में बढ़े भाई अरविंद ने फनगेज पावर प्लेयर (Fungauge Power Player) का पंजीकरण किया जो राष्ट्रीय स्तर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रायोजित किया था. उसका पहला ट्रायल जयपुर और दूसरा दिल्ली में हुआ था. दोनों ट्रायल में वह पास हो गया लेकिन, फिर कोरोना की वजह से आगे की राह बंद हो गई थी.

रेलवे ग्रुप डी में चयन हुआ तो दिखी आशा की किरण

2018 में रेलवे ग्रुप डी का अंकित ने फॉर्म भरा था. परीक्षा में वह पास हो गया और 24 जून 2022 को मुंबई में अंकित का चयन हो गया. फिर आशा की किरण दिखाई दी और वहां स्पोर्ट ऑफिस में क्रिकेट के बारे में जानकारी ली। ऑफिस वालों ने सर्टिफिकेट मांगे और कहा कल से प्रेक्टिस के लिए आ जाना. फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और चार पांच माह की मेहनत के बाद अंकित का चयन मुंबई की टाइम शील्ड ट्रॉफी के लिए हो गया.

अंकित मुंबई में तीन मैचों में दिखा रहा अपना जौहर

मुंबई की टाइम शील्ड ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी खेल चुके हैं. टाइम शील्ड ट्रॉफी में अंकित ने पहले मैच में दो विकेट और दूसरे मैच में तीन विकेट लिए. अब उसका तीसरा मैच चल रहा है. अंकित का मुंबई डिवीजन स्पोर्ट एसोसिएशन टीम में चयन होने पर घर परिवार और गांव में खुशी की लहर है.

यह भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश न करने पर वकील ने कही बड़ी बात, बांदा जेल प्रशासन काे बताया जिम्मेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.