ETV Bharat / state

कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जुड़ेंगे 1200 हाॅस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे, पल-पल की होगी निगरानी

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 10:45 PM IST

आगरा स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से हाॅस्पिटल और चिकित्सा संस्थान के सीसीटीवी कैमरे जोड़े जाएंगे. आगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने यह निर्देश दिए है.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा: ताजनगरी में सभी हाॅस्पिटल और चिकित्सा संस्थानों के सीसीटीवी से भी शहर की सर्विलांस की जाएगी. अब हाॅस्पिटल और चिकित्सा संस्थान के सीसीटीवी कैमरे भी आगरा स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जोड़े जाएंगे. इस बारे में नगर निगम ने सीएमओ से पत्राचार किया है. इसके साथ ही सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने भी शहर के सभी हाॅस्पिटल, क्लीनिक और पैथलाजी लैब्स में लगे कैमरों को कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जुड़ने के लिए पत्र लिखा है.

बीते दिनों आगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने आगरा स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का निरीक्षण किया था. निरीक्षण में व्यवस्थाएं देखकर उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त की थी. कई जिम्मेदार अधिकारियों की फटकार भी लगाई थी. मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा की. जिसमें आगरा स्मार्ट सिटी कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का प्रसार करने और अन्य सेवाएं जोड़ने के निर्देश दिए थे. क्योंकि, अभी कमांड सेंटर केवल ट्रैफिक चालान तक ही सीमित है.

इसे भी पढ़े-दंपति ने पालतू कुत्ते 'लालू' और 'भूरा' का धूमधाम से मनाया जन्मदिन, संपत्ति भी करेंगे इनके नाम

सीसीटीवी कैमरे खराब: आगरा स्टार्ट सिटी कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे खराब हैं. यह खुलासा कई बार हो चुका है. क्योंकि, जब भी शहर में वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वह खराब मिले. जिससे पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा. पुलिस ने जिस जगह पर वारदात हुई वहां के निजी संस्थान या मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वहां से पुलिस को सबूत मिले. जिसके आधार पर पुलिस ने वारदात का खुलासा भी किया. इसलिए, पुलिस की ओर से कई बार स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराकर खराब सीसीटीवी दुरस्त कराने की मांग की गई.

निजी संस्थानों के सीसीटीवी होंगे लिंक: आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की फटकार और नाराजगी के बाद भी नगर की ओर से स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से निजी संस्थानों, होटल, हाॅस्पिटल और क्लीनिक के बाहर लगे कैमरों को कमांड सेंटर से लिंक करने की योजना बनी है. सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, नगर निगम की ओर से मिले पत्र के मुताबिक, शहर के हाॅस्पिटल, नर्सिंग होम, क्लीनिक और पैथलाजी लैब्स के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को आगरा स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर से लिंक कराने के लिए पत्र संभी निजी संस्थान को पत्र लिखा है. जिले में 1269 संस्थानों को लिंक कराने की योजना बनाई है.

यह भी पढ़े-स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में स्थापित हुई अमृत वाटिका, 25 चंदन के पौधे लगाए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.