ETV Bharat / state

Ground Report: मिनी छपरौली किसे बनाएगी अपना 'चौधरी', जानें फतेहपुर सीकरी का जातीय समीकरण

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 10:17 AM IST

Updated : Feb 1, 2022, 11:07 AM IST

मुगलिया सल्तनत की दूसरी राजधानी फतेहपुर सीकरी दुनियाभर में अपने बुलंद दरवाजे के लिए विख्यात है. यह यूपी की मिनी छपरौली के नाम से भी मशहूर है. मिनी छपरौली की जनता इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में किसे अपना 'चौधरी' यानी विधायक बनाएगी. इसका फैसला 10 मार्च, 2022 को होगा. फतेहपुर सीकरी में किसी भी दल के उम्मीदवार की राह आसान नहीं है. फिर चाहे भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल हो या फिर रालोद प्रत्याशी ब्रजेश चाहर या बसपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत.

up assembly election  cm yogi  fatehpur sekari  agra latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Predictionट  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  UP Assembly Election 2022  यूपी विधानसभा चुनाव  UP Election 2022  मिनी छपरौली  फतेहपुर सीकरी का जातीय समीकरण  Fatehpur Sikri caste equation  Jat vote split  मुगलिया सल्तनत  बुलंद दरवाजे के लिए विख्यात  यूपी की मिनी छपरौली  भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल  रालोद प्रत्याशी ब्रजेश चाहर  बसपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत  उत्तर प्रदेश के आगरा  आगरा जिले की फतेहपुर सीकरी  फतेहपुर सीकरी विधानसभा  कांग्रेस ने युवा हेमंत चाहर  ठाकुर सूरजपाल सिंह  जातिगत समीकरण  सीएम योगी आदित्यनाथ  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सपा-रालोद गठबंधन  Jat vote of Fatehpur Sikri assembly  Caste equation in Fatehpur Sikri
up assembly election cm yogi fatehpur sekari agra latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Predictionट UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 UP Assembly Election 2022 यूपी विधानसभा चुनाव UP Election 2022 मिनी छपरौली फतेहपुर सीकरी का जातीय समीकरण Fatehpur Sikri caste equation Jat vote split मुगलिया सल्तनत बुलंद दरवाजे के लिए विख्यात यूपी की मिनी छपरौली भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल रालोद प्रत्याशी ब्रजेश चाहर बसपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत उत्तर प्रदेश के आगरा आगरा जिले की फतेहपुर सीकरी फतेहपुर सीकरी विधानसभा कांग्रेस ने युवा हेमंत चाहर ठाकुर सूरजपाल सिंह जातिगत समीकरण सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा-रालोद गठबंधन Jat vote of Fatehpur Sikri assembly Caste equation in Fatehpur Sikri

आगरा: मुगलिया सल्तनत की दूसरी राजधानी फतेहपुर सीकरी दुनियाभर में अपने बुलंद दरवाजे के लिए विख्यात है. यह यूपी की मिनी छपरौली के नाम से भी मशहूर है. मिनी छपरौली की जनता इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में किसे अपना 'चौधरी' यानी विधायक बनाएगी. इसका फैसला 10 मार्च, 2022 को होगा. फतेहपुर सीकरी में किसी भी दल के उम्मीदवार की राह आसान नहीं है. फिर चाहे भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल चौधरी हो या फिर रालोद प्रत्याशी ब्रजेश चाहर या बसपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत. यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे हैं. इधर, फतेहपुर सीकरी की जनता का मूड जानने निकली ईटीवी भारत ने यहां लोगों से उनकी सियासी राय जानने की कोशिश की.

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की फतेहपुर सीकरी विधानसभा राजस्थान की सीमा से लगी है. यहां पर जाटों का वर्चस्व है. इसलिए इसे यूपी में 'मिनी छपरौली' के नाम से जाना जाता है. फतेहपुर सीकरी यानी जाटलैंड में एक बार फिर 'चौधरी' बनने के लिए तीन जाट प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने जहां मौजूदा विधायक व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान का टिकट काटकर पूर्व सांसद बाबूलाल चौधरी पर दांव खेला है तो रालोद ने ब्रजेश चाहर और कांग्रेस ने युवा हेमंत चाहर को मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से मुकेश राजपूत ताल ठोक रहे हैं.

मिनी छपरौली किसे बनाएगी अपना 'चौधरी'

चौधरी उदयभान ने नहीं लगाने दी थी सूरजपाल को हैट्रिक

फतेहपुर सीकरी विधानसभा की बात करें तो दो दशक से यहां रालोद का 'हेडपंप' अपनी चमक नहीं दिखा पा रहा है. साल 2002 के विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने आखिरी बार रालोद प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल को चुना था और इसके बाद 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी ठाकुर सूरजपाल सिंह ने दलित, क्षत्रिय और पिछड़ों के गठजोड़ से जीत दर्ज की थी. यही कारनामा उन्होंने 2012 के विधानसभा चुनाव में भी दोहराया था. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चौधरी उदयभान सिंह ने बसपा प्रत्याशी ठाकुर सूरजपाल सिंह को हैट्रिक नहीं बनने दी. चौधरी उदयभान सिंह यहां से विधायक बनने पर योगी सरकार में राज्यमंत्री भी बने.

इसे भी पढ़ें - अखिलेश यादव के खिलाफ करहल से लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल...पढ़िए पूरी खबर

जातिगत समीकरण

इस बार विधानसभा चुनाव में जातीय समीकरण का गणित गड़बड़ा गया है. भले ही फतेहपुर सीकरी में सवा लाख जाट मतदाता है. लेकिन, भाजपा, सपा-रालोद गठबंधन और कांग्रेस ने जाट प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इसलिए इससे जातीय समीकरण गड़बड़ा गया है. क्योंकि भाजपा और रालोद खेमे में जाट वोट बंटने से खलबली मची हुई हैय ऐसे में जातीय समीकरण की बात करें तो इस विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय, ब्राह्मण और लोधी मतदाता अहम भूमिका निभाएंगे. इसलिए सभी दल क्षत्रिय, ब्राह्मण और लोधी मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं. इसलिए सोमवार को सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल के समर्थन में सभा की. सीएम योगी ने जनता से भाजपा प्रत्याशी को वोट करने की अपील की.

अब बदलाव चाहती है जनता

फतेहपुर सीकरी निवासी मोहम्मद शरीफ कुरैशी ने बताया कि यहां की जनता बदलाव चाहती है. इसकी वजह यह है कि यहां बेरोजगारी अधिक है. यहां पर कोई कार्य नहीं हुआ है. फतेहपुर सीकरी की जनता ने विधायक और सांसद के साथ ही नगर पालिका भी चेयरमैन भी भाजपा को दिए. लेकिन विकास कार्य के नाम पर यहां न सड़के बनी हैं और न ही पेयजल की समस्या का निदान हो सका है. फतेहपुर सीकरी निवासी मंसूर अली बताते हैं कि यहां का माहौल बढ़िया है. सभी दलों के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. मगर इस बार फतेहपुर सीकरी में जाट सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन दे रहे हैं.

भाजपा ने किया काम, इसलिए अब हम देंगे वोट

किरावली निवासी जगदीश सिंह का कहना है कि रालोद अच्छी पार्टी है. रालोद प्रत्याशी ब्रजेश चाहर भी ठीक हैं. लेकिन जिस पार्टी से रालोद ने गठबंधन किया है, वो पार्टी ठीक नहीं है. सपा गुंडे और माफियाओं की पार्टी है. इसलिए जनता भाजपा को चाह रही है. किरावली निवासी अमरचंद शर्मा का कहना है कि फतेहपुर सीकरी विधानसभा की सबसे बड़ी समस्या पेयजल और सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं होना है. साथ ही यहां आवारा पशु भी किसानों के लिए समस्या बने हुए हैं. किरावली निवासी कमल सिंह ने बताया कि इस बार भी यहां की जनता भाजपा के उम्मीदवार को जीता रही है.

इसे भी पढ़ें - UP Election 2022: एक ऐसी सीट जहां कमल खिलाने में भाजपा रही है फेल

भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल जमीन से जुड़े हैं. वे हर व्यक्ति के दुख और सुख में शामिल होते हैं. ऐसा प्रत्याशी दूसरे दल का कोई नहीं है. युवा मतदाता प्रदीप सिंह का कहना है कि योगी सरकार में कई भर्तियां पूरी नहीं हो सकी है. लेकिन सीएम योगी ने बहुत काम किया है. इसलिए वोट तो हम भाजपा को ही देंगे. बुजुर्ग मतदाता अशोक कुमार ने कहा कि भले ही फतेहपुर सीकरी में जाटों के वोट बट रहे हैं. लेकिन फतेहपुर सीकरी में विधायक और यूपी में सरकार भाजपा की ही बनेगी.

फतेहपुर सीकरी के मुद्दे

  • - पेयजल किल्लत.
  • - सिंचाई को नहरों में पानी नहीं.
  • - आवारा पशुओं की समस्या.
  • - सड़क और खरंजा निर्माण.
  • - बेरोजगारी.

फतेहपुर सीकरी विधानसभा का जातीय समीकरण

  • कुल मतदाता - 355998
  • महिला मतदाता - 164030
  • पुरुष मतदाता - 191968
समाजवोट
जाट125000
दलित40000
ठाकुर30000
ब्राह्मण30000
लोधी35000
मुस्लिम25000
वैश्य20000

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Feb 1, 2022, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.