ETV Bharat / state

आगरा में बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, बाइक को कई मीटर तक घसीटा

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 11:00 PM IST

मौके पर ही मौत
मौके पर ही मौत

आगरा के खेरागढ़ तहसील क्षेत्र (Kheragarh Tehsil Area of ​​Agra) में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

आगरा: जनपद की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में एनएच 123 पर बाइक सवार युवक को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया.


घटना गुरुवार शाम भरतपुर धौलपुर एनएच 123 पर सरेंधी के सिद्ध बाबा मंदिर के पास की है. एक युवक भरतपुर की ओर जा रहा था. उसी दौरान पीछे की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद ट्रक बाइक को कई मीटर तक घसीटते ले गया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची जगनेर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त करने में जुट गई. मृतक युवक की शिनाख्त 19 वर्षीय हरिओम पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बासन गेट नमक कटरा का रहने वाला है. जो जनपद भरतपुर राजस्थान में पड़ता है. जगनेर पुलिस ने घटना की जानकारी मृतर युवक के परिजनों को दी.

थाना प्रभारी जगनेर (Station Officer Jagner) ईश्वर सिंह तोमर ने बताया है कि हादसा वाहन को ओवरटेक करते हुआ है. जहां सामने की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- फ्लाइंग स्क्वायड देगा अपडेट, कोहरा होने पर ही बसों का परिवहन होगा बंद

Last Updated :Dec 22, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.