ETV Bharat / state

मासूमों की दर्दनाक मौत पर चार-चार लाख मुआवजा दिलाने का आश्वासन

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 2:40 PM IST

आगरा
आगरा

उत्तर प्रदेश के आगरा (agra) जिले में हादसे में तीन मासूमों की मौत (death of three children) से पूरे गांव में शोक की लहर है. एसडीएम ने पीड़ितों को चार-चार लाख मुआवजा (four lakh compensation) दिलाने का वादा किया है.

आगरा: जिले के थाना कागारौल (kagarol) क्षेत्र में तीन बच्चों की मौत के बाद प्रशासन की ओर से चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है. मंगलवार रात बारिश के बाद हुए दर्दनाक हादसे में तीन मासूमों की जान चली (death of three children) गई थी. मासूमों के शव बुधवार सुबह कागारौल पहुंचे तो हर किसी की आंख नम थी. शासन और प्रशासन की मौजूदगी में परिजनों ने घर के पास में ही तीन गड्ढे खोदकर उनका अंतिम संस्कार किया.

गौरतलब है कि मंगलवार रात करीब 8 बजे को तेज बारिश के बाद कागारौल की वाल्मीकि बस्ती में हाकिम सिंह के निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई थी. छत गिरने से उनका लगभग पूरा परिवार घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों सहित नौ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने आठ वर्षीय रोशनी, पांच वर्षीय मयंक और तीन वर्षीय प्राची को मृत घोषित कर दिया. वहीं, वहीं, जीतू पुत्र हाकिम सिंह, डॉली पुत्री हाकिम सिंह, खुशी पुत्री राजेश, दिव्यांशी पुत्री अनिल, अनिल पुत्र हाकिम सिंह, अनुष्का पुत्री अनिल का इलाज चल रहा है. तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत की खबर जैसे ही गांव में पता चली तो शोक की लहर दौड़ पड़ी.

आगरा.
बुधवार सुबह करीब छह बजे पीड़ित परिजन मृतक आठ वर्षीय रोशनी, पांच वर्षीय मयंक और तीन वर्षीय प्राची के शव लेकर कागारौल पहुंचे तो उनके शवों को देखकर परिवार की महिलाएं दहाड़ मार-मारकर रोने लगीं. आसपास के लोगों की आंखों से भी आंसू निकलने लगे. घटना में मासूमों को हुई दर्दनाक मौत का मंजर दिमाग में आने पर सिहर उठता है.

इसे भी पढ़ेंः महिलाओं को सरेआम लाठी-डंडों से पीटा, लोग बने रहे तमाशबीन

वहीं, मंगलवार देर रात मौके पर एसडीएम खेरागढ़ संगीता राघव भी पहुंचीं. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के पीड़ित परिजनों को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया. इस पर पीड़ित परिजन मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन लिखित में मांगने लगे. उन्होंने लिखित आश्वासन नहीं दिया लेकिन बुधवार को ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि मुआवजे के लिए जरूरी कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. आशा है कि जल्द ही मुआवजा मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः श्रीराम के भक्तों के लिए खुशखबरी, अयोध्या के मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी

Last Updated :Jun 16, 2021, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.