ETV Bharat / state

आगरा: वर्दी के शौक ने बना दिया अपराधी, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 11:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में जीआरपी ने ट्रेन में यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. आरोपी दारोगा का कहना है कि उसे बचपन से ही पुलिस अफसर बनने का शौक था. उसने कुछ दिन पहले ही पुलिस की वर्दी सिलवाई है और उसे पहनकर वह ट्रेन में घूम रहा था.

आगरा जीआरपी.

आगरा: आगरा फोर्ट आरपीएफ और जीआरपी ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. आरोपी दारोगा जयपुर से ट्रेन में खाकी वर्दी पहनकर सवार हुआ और यात्रियों को डरा धमकाकर वसूली कर रहा था. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह एमए पास है और उसे वर्दी पहने का शौक है. इसलिए जब भी कहीं घूमने या किसी अन्य काम से जाता है तो वर्दी पहनकर चलता है. इससे एक तो टिकट नहीं लेनी पड़ती और लोगों से रुपये भी वसूल लेता है.

जानकारी देते आगरा फोर्ट जीआरपी थाना प्रभारी कृपाल.

क्या है पूरा मामला

  • आगरा फोर्ट जीआरपी ने ट्रेन में यात्रियों से वसूली कर रहे फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है.
  • आरोपी शिवपुरी एमपी का रहने वाला है और वह जयपुर परीक्षा देने गया था.
  • आरोपी लौटते समय जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में दरोगा की वर्दी पहनकर चढ़ गया.
  • इस दौरान फर्जी दारोगा ने रेल यात्रियों से अवैध वसूली की.
  • यात्रियों ने उसके वर्दी पहनने के ढंग और जूते से पहचाना कि यह फर्जी दरोगा है.
  • यात्रियों ने इसकी जानकारी ट्रेन में चल रही आरपीएफ को दी.
  • आरपीएफ की टीम ने दारोगा से पूछताछ की तो फर्जी दरोगा का सच सामने आ गया.
  • आरपीएफ ने फर्जा दारोगा को हिरासत में लेकर जीआरपी के हवाले कर दिया.

नकली दारोगा बनकर उसने दो यात्रियों को धमकाकर रुपये वसूले हैं, जिसको गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम अंकित शर्मा है. वह जयपुर से इंटरव्यू देकर लौट रहा था. अक्सर यात्राओं में वह इस तरह का कार्य करता था.
कृपाल, प्रभारी आगरा फोर्ट, जीआरपी थाना

Intro:आगरा.
आगरा फोर्ट आरपीएफ और जीआरपी ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है. आरोपित जयपुर से ट्रेन में खाकी वर्दी पहन कर सवार हुआ और यात्रियों को डरा धमकाकर वसूली कर रहा था. जो भी यात्री विरोध करता उसे जेल में डालने की धमकी देता था. आरोपित ने पूछताछ में खुलासा किया कि, वह एमए पास है. वर्दी पहने का शौक है. इसलिए जब भी कहीं घूमने या किसी अन्य काम से नाता है तो वर्दी पहन कर चलता है. इससे एक तो टिकट नहीं लेनी पड़ती और लोगों से रुपए भी वसूल लेता है. Body:आगरा फोर्ट जीआरपी थाना प्रभारी कृपाल ने बताया कि, पुलिस की गिरफ्त में आए फर्जी दरोगा का नाम अंकित शर्मा है. जो शिवपुरी एमपी का रहने वाला है. बताया जा रहा है वह जयपुर कोई परीक्षा देने गया था. इसलिए जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में दरोगा की वर्दी पहनकर चढ़ गया और रेल यात्रियों से अवैध वसूली कर रहा था. दो यात्रियों से 500- 500 रुपए वसूल चुका था. यात्रियों ने उसका वर्दी पहनने के ढंग और शूज से उसे पहचाना कि, यह फर्जी दरोगा है. इसकी जानकारी यात्रियों ने ट्रेन में चल रही जीआरपी की टीम को दी. आरपीएफ की टीम ने दरोगा से पूछताछ की तो फर्जी दरोगा का सच सामने आ गया. इस पर उसे हिरासत में ले आरपीएफ ने जीआरपी के हवाले कर दिया.
आरोपी अंकित शर्मा का कहना है कि उसे बचपन से ही पुलिस अफसर बनने का शौक था. उसने कुछ दिन पहले ही पुलिस की वर्दी सिलवाई है और उसे पहनकर वो ट्रेन में घूम रहा था. वर्दी पहनने के शौक ने उसे अपराधी बना दिया. उसे अछनेरा में आरपीएफ ने पकड़ा गया था.
Conclusion:वर्दी पहनने के शौक ने एम ए पास युवक को अपराधी बना दिया. युवक फर्जी दरोगा बनकर ट्रेन में यात्रियों से वसूली करता था. यात्रियों की शिकायत पर उसकी पोल खुली है..

......
कृपाल प्रभारी आगरा फोर्ट जीआरपी थाना की बाइट।

....
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.