ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics Day 4: पदक तालिका में किस देश को अब तक कितने मेडल

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 9:10 PM IST

Tokyo Olympics 2020 का चौथा दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा. भारत के खाते में एक भी मेडल नहीं आ पाया. तलवारबाजी और तीरंदाजी में शुरू में जीत मिली थी. तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नादिया बेन अजीजी को हराया. हालांकि, वह अगला मुकाबला हार गईं और उनके अभियान का अंत हो गया.

tokyo olympics  medal tally  tokyo olympics 2020  Tokyo Olympics 2020 का चौथा दिन  टोक्यो ओलंपिक 2020  ओलंपिक गेम्स  tokyo olympics mondays events
टोक्यो ओलंपिक पदक तालिका

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympics 2020) के चौथे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की. तलवारबाजी और तीरंदाजी में जीत मिली है. तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नादिया बेन अजीजी को हराया.

हालांकि, वह अगला मुकाबला हार गईं और उनके अभियान का अंत हो गया. वहीं, तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम ने कजाखिस्तान को 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की, जहां उसका मुकाबला दक्षिण कोरिया से हुआ. कोरियाई टीम ने ये मुकाबला 6-0 से जीत लिया और भारत की पुरुष टीम के सफर का अंत किया.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का पांचवें दिन का कार्यक्रम

कोरोना के बीच हो रहे टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का लक्ष्य पदक जीतना है. पदक जितना सभी भारतीय खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा है. ओलंपिक के चौथे दिन की समाप्ति पर मेजबान जापान वर्तमान में 8 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य के साथ पोल की स्थिति पर काबिज है. जबकि भारत एक रजत के साथ 33वें स्थान पर आ गया है. इस दौरान अमेरिका दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर बरकरार है.

ये है मेडल टैली:

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.