ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटरों का जौहर देखने के लिए Ekana Stadium में उमड़े दर्शक, कई देशों के क्रिकेट प्रेमी पहुंचे

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 6:42 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 के शृंखला का मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. मैच देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों के अलावा देश विदेश से भी क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम पहुंच रहे हैं.

म

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटरों का जौहर देखने के लिए Ekana Stadium में उमड़े दर्शक.

लखनऊ : दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे एकदिवसीय मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शन उमड़ रहे हैं. तेज धूप के बावजूद दोपहर 1:30 बजे से ही दर्शकों की कतार स्टेडियम के बाहर लगने लगी.ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से भी दर्शन लखनऊ पहुंचे हैं. यह बात अलग है कि उनकी संख्या काफी कम है. माना जा रहा है कि मैच की दूसरी इनिंग में स्टेडियम दर्शकों से लगभग भर जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटरों का जौहर देखने के लिए Ekana Stadium में उमड़े दर्शक
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटरों का जौहर देखने के लिए Ekana Stadium में उमड़े दर्शक


इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर दिया है. लखनऊ में तेजधूप पड़ रही है. तापमान 30 डिग्री से अधिक बताई जा रहा है. दोपहर की इस धूप के बावजूद बड़ी संख्या में दर्शक अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम पहुंच चुके हैं. स्टेडियम के बाहर ऑस्ट्रेलिया से यहां आए माइकल जॉन्स ने बताया कि गर्मी बहुत ज्यादा है. फिर भी मैं अपनी टीम का समर्थन करने के लिए भारत आया हूं.


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला भारत से हार कर काफी दबाव में है. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले दोनों मैच जीतकर विपक्षी टीमों पर दबाव बनाया हुआ है. पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर ऑस्ट्रेलिया ने यह बता दिया है कि इकाना स्टेडियम की पिच रनों से भरी हुई है. इसलिए वे दक्षिण अफ्रीका को सस्ते में समेट कर इस आसन पिच पर बेहतर बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला जीतना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 : अपमान का दाग मिटाने के लिए चमकाई जा रही इकाना स्टेडियम की पिच, देखिए अब कैसा होगा मिजाज

Cricket World Cup 2023 : पैट कमिंस ने कहा लखनऊ का विकेट बढ़िया, दक्षिण अफ्रीका के लिए पिच फिलहाल रहस्य

Last Updated :Oct 12, 2023, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.