ETV Bharat / sports

मेसी के बिना बायर्न से हारा बार्सीलोना

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 1:37 PM IST

थॉमस म्यूलर के एक और रॉबर्ट लेवांडोवस्की के दो गोल की मदद से बायर्न ने बार्सीलोना को 3 - 0 से हराया.

messi less barcelona faces defeat against bayern munich
messi less barcelona faces defeat against bayern munich

बार्सीलोना: लियोनेल मेसी के जाने के बाद पहले ही मैच में बार्सीलोना को करारा झटका लगा जब चैम्पियंस लीग फुटबॉल का आगाज बायर्न म्युनिख के हाथों करारी हार से हुआ.

थॉमस म्यूलर के एक और रॉबर्ट लेवांडोवस्की के दो गोल की मदद से बायर्न ने बार्सीलोना को 3 - 0 से हराया.

म्यूलर ने 34वें मिनट में गोल दागा जो बार्सीलोना के खिलाफ उनका सातवां गोल है. लेवांडोवस्की ने 56वें और 85वें मिनट में गोल किये. दोनों गोल पहला प्रयास नाकाम रहने के बाद रिबाउंड पर किये गए थे.

ये भी पढ़ें- जानिए Virat Kohli अपनी पत्नी Anushka से इतने गदगद क्यों हो गए?

पिछले तीन मैचों में से बार्सीलोना ने दो जीते और एक ड्रॉ खेला था.

ग्रुप ई के अन्य मैच में बेनफिका ने डायनामो कीव से गोलरहित ड्रॉ खेला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.