ETV Bharat / sports

Ishan Kishan Birthday: टीम में छाया 'छोटा पैकेट-बड़ा धमाका', फिर वो किया...जो धोनी नहीं कर पाए

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 5:21 PM IST

भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ साल में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनाई है. जरिया चाहे रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे ट्रॉफी या इंडियन प्रीमियर लीग हो. इन प्रमुख टूर्नामेंटों में धमाकेदार प्रदर्शन कर न सिर्फ इन खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनाई है, बल्कि टीम इंडिया में भी एंट्री मारी है. भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं, जिसने रणजी ट्रॉफी और IPL से अपनी शोहरत कमाई है. ईशान का आज जन्मदिन है.

Ishan kishan birthday 2022
Ishan kishan birthday 2022

हैदराबाद: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. ईशान का जन्म 18 जुलाई 1998 को पटना में हुआ था. वहीं, इस बल्लेबाज को टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने आज ही के दिन अपने बर्थडे पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था.

बता दें, ईशान ने अपने 23वें जन्मदिन पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. उनसे पहले जन्मदिन पर गुरशरण सिंह ने भी क्रिकेट में डेब्यू किया था. गुरशरण सिंह ने 8 मार्च साल 1990 में अपने जन्मदिन पर हेमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट की शुरुआत की. इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर में सिर्फ एक वनडे खेला है. इसके अलावा ओवरऑल आंकड़ें की बात की जाए तो ईशान इंटरनेशनल स्तर पर 16वें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर डेब्यू किया है.

यह भी पढ़ें: आईसीसी रैंकिंग : भारत ने तीसरा स्थान हासिल किया

साल 1990 के अंत और 2000 के शुरुआती दौर की पीढ़ी के भारतीय क्रिकेटरों के आदर्श के तौर पर धोनी का होना स्वाभाविक है. फिर अगर कोई झारखंड के लिए खेलते हुए बड़ा हो रहा है, तो ये और भी सामान्य हो जाता है. ईशान भी धोनी को ही अपना आदर्श मानते हैं और उनकी ही तरह विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. बड़े शॉट लगाने की काबिलियत भी कुछ वैसी ही है. हालांकि, झारखंड की ओर से खेलते हुए ईशान ने कुछ ऐसा किया, जो उनके आदर्श धोनी भी नहीं कर सके. ईशान ने साल 2016 के रणजी ट्रॉफी सीजन में दिल्ली के खिलाफ 273 रनों की पारी खेली थी, जो झारखंड क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था.

U-19 से पहचान, IPL से कमाया नाम

वैसे ईशान को पहली बड़ी पहचान साल 2016 के ही अंडर-19 विश्व कप से मिली थी. बांग्लादेश में हुए इस टूर्नामेंट में वह भारतीय टीम के कप्तान थे और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, जहां वेस्टइंडीज से हार मिली थी. हालांकि, खुद ईशान ज्यादा असर नहीं डाल सके थे और सिर्फ 73 रन उनके बल्ले से निकले. इसके बावजूद साल 2016 में ही आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस ने उन्हें 35 लाख की कीमत पर खरीदा था.

यह भी पढ़ें: कोहली ने शानदार बल्लेबाजी के लिए पंत और पांड्या की प्रशंसा की

फिर साल 2018 में करीब पांच करोड़ में मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा और तब से ही वह इस टीम का हिस्सा हैं. सा 2021 सीजन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन फिर भी 2022 से पहले मेगा ऑक्शन में मुंबई ने उन्हें 15.25 करोड़ रुपए की सबसे ऊंची कीमत पर खरीद कर अपने साथ शामिल कर लिया. इस तरह वह इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

2 गेंद में ही सेलेक्टर ने टैलेंट पहचान लिया था

ईशान ने इस शो में बताया था, मैं बल्लेबाजी के लिए गया, पहली गेंद पर पुल मारा और दूसरी पर ड्राइव. इसके बाद ही तारक सर ने मुझे हटा दिया. मैं हैरान था, सिर्फ दो गेंद में ही वापस बुला लिया. इस ट्रायल से तीन-चार खिलाड़ियों का सेलेक्शन हुआ, इसमें मेरा भी नाम था. मैंने सोचा कि उन्होंने 2 गेंद में ऐसा क्या देख लिया. लेकिन, तारक सर की बात ही अलग थी. यहीं से मेरे झारखंड की तरफ से खेलने की शुरुआत हुई.

टीम इंडिया एंट्री

वैसे साल 2020 सीजन के प्रदर्शन के दम पर इशान को 2021 में टीम इंडिया में एंट्री मिली. इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में उन्हें टी-20 डेब्यू का मौका मिला और पहले ही मैच में उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में ताबड़तोड़ 56 रन कूट दिए. फिर इसी तरह जुलाई 2021 में अपने वनडे डेब्यू में श्रीलंका के खिलाफ ईशान ने सिर्फ 42 गेंदों में 59 रन जड़ दिए. इस प्रदर्शन के कारण उन्हें यूएई में हुए टी-20 विश्व कप के लिए जगह मिली.

यह भी पढ़ें: Viral Video: पंत को इनाम में मिली शैंपेन की बोतल शास्त्री ने झट से ले ली

अब तक का सफर

ईशान अब नियमित तौर पर टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा रहते हैं और कई बार प्लेइंग इलेवन में जगह भी बनाने में सफल रहते हैं. ईशान ने टीम इंडिया के लिए 18 टी-20 मैचों में 31 की औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से 532 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, तीन वनडे में एक अर्धशतक के साथ 88 रन बनाए हैं. अपने फर्स्ट क्लास करियर में ईशान ने 46 मैच खेले हैं, जिसमें 38 की औसत से 2 हजार 805 रन बनाए हैं. IPL में ईशान ने अभी तक 75 मैच खेले हैं, जिसमें 132 के स्ट्राइक रेट से 1 हजार 870 रन बनाए हैं.

Last Updated : Jul 18, 2022, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.