ETV Bharat / sports

IPL 2022: आईपीएल का टाइटल प्रायोजक वीवो की जगह होगा टाटा

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 5:18 PM IST

वीवो ने 2018 से 2022 तक आईपीएल के प्रायोजन अधिकार 2200 करोड़ रूपये में खरीदे थे लेकिन गलवान घाटी में 2020 में भारत और चीन के बीच सैन्य टकराव के बाद वीवो ने एक साल का ब्रेक लिया था.

IPL title sponser to change from chinese VIVO to TATA
IPL title sponser to change from chinese VIVO to TATA

नई दिल्ली: चीनी मोबाइल निर्माता वीवो ने इस साल से इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल प्रायोजक के रूप में अपना हाथ खींच लिया है, जिसके बाद लीग की गवर्निंग काउंसिल ने मंगलवार को एक बैठक में बीसीसीआई ने टाटा को टाइटल स्पॉन्सर बनाने का फैसला किया. गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पुष्टि की है कि भारत के सबसे बड़े व्यापारिक समूहों में से एक टाटा समूह लीग का हिस्सा बनेंगे.

पटेल ने क्रिकबज को बताया, "वीवो के बाहर होने से टाटा टाइटल स्पॉन्सर होगा."

विशेष रूप से वीवो के पास लीग के साथ अपने प्रायोजन अनुबंध में कुछ साल बाकी हैं और इस अवधि के दौरान टाटा मुख्य प्रायोजक बना रहेगा. लीग को अब टाटा आईपीएल कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें- शेन वॉर्न ने जोकोविच मामले में कहा, क्या कोई सामान्य शब्दों में बता सकता है क्या हुआ?

वीवो ने 2018-2022 तक टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए 2200 करोड़ रुपये की डील की थी. हालांकि, चीनी स्मार्टफोन निमार्ताओं ने भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच गालवान घाटी में आमने-सामने होने के बाद 2020 में एक साल के लिए सौदे को रोक दिया था, जब यह अधिकार ड्रीम 11 को दिया गया था.

वीवो 2021 में आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर के रूप में वापस आ गया था और एक साल के ब्रेक के कारण मूल पांच साल का सौदा 2023 तक बढ़ा दिया गया था. मंगलवार के बैठक के बाद, टाटा समूह को 2022 और 2023 सीजन के लिए मुख्य प्रायोजक बनाया गया है.

Last Updated :Jan 11, 2022, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.