ETV Bharat / sports

IND vs WI 2nd Test : पहले दिन भारत की ओर से लगे 3 अर्धशतक, फिर फेल हुए रहाणे व गिल

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 9:34 AM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहला टेस्ट जीतकर भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज से 1-0 से आगे है. दूसरे टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 288 रन बना लिए हैं...

India vs West Indies 2nd test 1st day updates
India vs West Indies 2nd test 1st day updates

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों की बड़ी जीत के साथ भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज से 1-0 से आगे है. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद ही खास है क्योंकि दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच है, ऐसे में दोनों टीम इस ऐतिहासिक मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगी. वेस्टइंडीज की टीम पहले टेस्ट में मिली करारी हार को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करने पर फोकस करेगी वहीं भारतीय टीम की नजर अपने पहले टेस्ट के प्रदर्शन को दोहराते हुए दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज 2-0 से जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होगी.

भारत की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 288 रन बना लिए. पहले दिन केवल 84 ओवरों का खेल हो सका. इस दौरान कोहली 87 रन और जडेजा 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे. इसके पहले कप्तान रोहित शर्मा व युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अपने-अपने अर्धशतक बनाए. वहीं एक बार फिर शुभमन गिल व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे लंबी पारी खेलने में विफल रहे. कप्तान रोहित शर्मा ने 143 गेंदों पर 9 चौके व 2 छक्कों के साथ 80 रनों की पारी खेली. वहीं व युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके व 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए.

भारत की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल फिर फेल रहे और केवल 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि रहाणे ने भी 36 गेदों का सामना करके केवल 8 बनाए और गैब्रियल की गेंद पर बोल्ड हो गए.

  • पहला सेशन का खेल समाप्त, लंच तक भारत का स्कोर (121/0)
    भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा है. भारत ने लंच तक बिना कोई विकेट गंवाए 121 रन बनाए हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (63) और यशस्वी जायसवाल (52) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
  • यशस्वी जायसवाल ने बनाया अर्धशतक
    अपना दूसरे टेस्ट मैच खेल रहे भारत के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक बनाया है. अपनी इस पारी में यशस्वी ने 90 के करीब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. वो अब तक 8 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.
  • भारत के 100 रन हुए पूरे
    21 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना कोई विकेट खोए हुआ 100 रनों के पार. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच लगातार दूसरे टेस्ट में 100 रन की साझेदारी हुई है. रोहित (61) और यशस्वी जायसवाल (35) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
  • रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक
    भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 74 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में रोहित ने 5 चौके और 1 छक्का मारा
  • भारत के 50 रन हुए पूरे
    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनो ओपनर बल्लेबाजों ने 4.64 के औसत से रन बनाते हुए 11 ओवर में ही भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया है. रोहित शर्मा (26) और यशस्वी जायसवाल (22) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
  • भारत की बल्लेबाजी हुई शुरू
    भारत की रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी है.
  • भारत के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार कर रहे डेब्यू
    आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज मुकेश कुमार आज वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं.
  • दोनों टीमों की प्लेइंग-11
    भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज

    वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल
  • वेस्टइंडीज ने जीता टॉस
    वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है.
  • विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच
    भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं.
  • दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच
    भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated :Jul 21, 2023, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.