ETV Bharat / sports

IND vs NZ : DD स्पोर्ट्स पर मैच का टेलीकास्ट नहीं होने पर मचा बवाल, फैन्स ने ट्विटर पर लगाई क्लास

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 3:28 PM IST

भारतीय टीम का दारोमदार कप्तान हार्दिक पांड्या पर है. उन्हें मिशन 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अहम माना जा रहा है.

India vs New Zealand  IND vs NZ  DD Sports  amazon prime video  भारत बनाम न्यूजीलैंड  डीडी स्पोर्ट्स  अमेजन प्राइम वीडियो
India vs New Zealand

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड दौरे पर भारत (IND tour of NZ 2022) तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है. इसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. अमेजन प्राइम वीडियो (amazon prime video) पर मैच का लाइव प्रसारण हो रहा है. मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर भी हो रहा है. लेकिन कई सेटेलाइट प्रोवाइडर के यहां डीडी स्पोर्ट्स वन नहीं उपल्बध होने के कारण फैन्स मैच नहीं देख पाये. दरअसल यह अनिश्चितता डीडी फ्री डिश और दूसरे सेटेलाइट सर्विस प्रोवडर के यहां प्रसारण बैंड में अंतर के कारण उत्पन्न हुई.

  • Hello and welcome to our live coverage of India tour of New Zealand 💥2nd T20I LIVE from Bay Oval 🏟️

    🏏LIVE action on DD Free Dish📺#NZvIND pic.twitter.com/yJgqq3jQ2F

    — Doordarshan Sports (@ddsportschannel) November 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज माउंट मौंगानुई में खेला जा रहा है. इस दौरान टीवी पर मैच देखने वाले फैन्स डीडी स्पोर्ट्स से काफी नाराज हुए. वजह यह थी कि डीडी स्पोर्ट्स पर मैच का लाइव टेलीकास्ट होना था जो कई फैन्स के टीवी पर नहीं हुआ. कई सेटेलाइट प्रोवाइडर के यहां डीडी स्पोर्ट्स वन नहीं उपल्बध होने के कारण फैन्स मैच नहीं देख पाये. दरअसल यह अनिश्चितता डीडी फ्री डिश और दूसरे सेटेलाइट सर्विस प्रोवडर के यहां प्रसारण बैंड में अंतर के कारण उत्पन्न हुई.

वहीं डीडी स्पोर्ट्स पर टेलीकास्ट नहीं होने पर फैंस ने ट्विटर पर बवाल मचा दिया है. एक फैंस ने ट्विट लिखा, हॉकी चल रहा भाई. दूसरे ने लिखा, गवर्नमेंट बिक गई है? मैच देखने के लिए 1499 ढीला करना पड़ेग. अब ये भी दिन देखना पड़ेगा मेरी सरकार इतनी गरीब हो गई है कि मैच का सीधा प्रसारण किसी ढंग के चैनल पर कर सके, कोई नहीं 2024.

मैच का शेड्यूल
भारत टी20 विश्व कप फाइनल के पांच दिन बाद 18 नवंबर से न्यूजीलैंड में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा. T20 मैच वेलिंगटन (18 नवंबर), माउंट माउंगानुई (20 नवंबर) और नेपियर (22 नवंबर) में खेले जाएंगे, जबकि एकदिवसीय मैच ऑकलैंड (25 नवंबर), हैमिल्टन (27 नवंबर) और क्राइस्टचर्च (30 नवंबर) में खेले जाने वाले हैं.

T20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया
ऑल राउंडर
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
दीपक हुड्डा
वाशिंगटन सुंदर

बल्लेबाज
शुभमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव

विकेटकीपर बल्लेबाज
ऋषभ पंत (उपकप्तान )
ईशान किशन
संजू सैमसन

तेज गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार
अर्शदीप सिंह
मोहम्मद सिराज
हर्षल पटेल
उमरान मलिक

स्पिन गेंदबाज
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव

वनडे मैच के लिए टीम इंडिया

बल्लेबाज
शिखर धवन (कप्तान)
शुभमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव

ऑलराउंडर
दीपक हुड्डा
शाहबाज अहमद
वाशिंगटन सुंदर

विकेटकीपर बल्लेबाज
ऋषभ पंत (उपकप्तान)
संजू सैमसन

तेज गेंदबाज
अर्शदीप सिंह
दीपक चाहर
कुलदीप सेन
शार्दुल ठाकुर
उमरान मलिक

स्पिन गेंदबाज
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें : IND vs NZ : सूर्या का अर्धशतक, भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 119/3

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.