ETV Bharat / sports

Asia Cup 2022: Ind & Pak के बीच फिर होगा महामुकाबला, जानें कब होगा मैच

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 3:35 PM IST

एशिया कप के मुकाबले श्रीलंका में ही खेले जाएंगे. आर्थिक संकट के चलते इसके यूएई में कराए जाने की चर्चा थी. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की तारीख भी सामने आ गई है.

Asia cup  Babar Azam  IND vs PAK  India Vs Pakistan  Rohit sharma  IND VS PAK Cricket News  Sri lanka  Team india  एशिया कप 2022  एशिया कप में भारत  भारतीय क्रिकेट टीम  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार  Asia Cup 2022 India Pakistan Match
Asia cup Babar Azam IND vs PAK India Vs Pakistan Rohit sharma IND VS PAK Cricket News Sri lanka Team india एशिया कप 2022 एशिया कप में भारत भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम क्रिकेट न्यूज खेल समाचार Asia Cup 2022 India Pakistan Match

नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है. दोनों देशों के मैच का फैंस को भी काफी इंतजार रहता है. अब दोनों देशों को क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होने वाला है.

दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने एशिया कप 2022 का आयोजन देश में ही कराने का फैसला किया है. पहले देश में चल रहे आर्थिक संकट के बीच इसके यूएई में कराए जाने की चर्चा थी. यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा. 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो सकता है.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2022 की तैयारी को लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने दी बड़ी अपडेट

बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम भिड़ंत पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी. बाबर आजम की अगुआई वाली पाक टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी. इस टूर्नामेंट से दोनों ही टीमें अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम खिलाड़ियों को मौका दे सकती हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इसमें शामिल हो सकती है.

इन टीमों ने भी किया क्वॉलीफाई...

एशिया कप के लिए मेजबान श्रीलंका के साथ-साथ टीम इंडिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं यूएई, नेपाल, ओमान, हॉन्गकॉन्ग और बाकी टीमों के बीच क्वॉलीफायर मुकाबले खेले जाएंगे. ये मुकाबले 21 अगस्त से शुरू होने की बात कही जा रही है. वहीं, मुख्य मुकाबले 27 अगस्त से शुरू हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.