ETV Bharat / sports

Denmark Open: साइना नेहवाल की निराशाजनक वापसी, पहले दौर से हारकर बाहर

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 8:33 AM IST

भारतीय महिला स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की लंबे समय बाद वापसी निराशाजनक रही है. डेनमार्क ओपन में खेलने उतरी इस दिग्गज को पहले ही दौर में हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. वहीं, दूसरी तरफ भारत के युवा उभरते सितारे लक्ष्य सेन ने पहले दौर की बाधा पार कर दूसरे राउंडर में जगह पक्की कर ली.

Denmark Open  HS Prannoy  Lakshya Sen  Parupalli Kashyap  Saina Nehwal  साइना नेहवाल  लक्ष्य सेन  नेशनल चैंपियन  डेनमार्क ओपन  Sports News in Hindi  खेल समाचार
Denmark Open

ओडेंसे: युवा लक्ष्य सेन ने हमवतन भारतीय सौरभ वर्मा को सीधे गेम में हराकर बुधवार को डेनमार्क ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई. लेकिन साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा.

पिछले रविवार को डच ओपन में उप विजेता रहे लक्ष्य ने एकतरफा मुकाबले में राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ को 26 मिनट में 21-9 21-7 से हराया. ट्रायल में एकमात्र मैच हारने के बाद सुदिरमन कप और थॉमस कप फाइनल की टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. अल्मोड़ा निवासी 20 साल के लक्ष्य की भिड़ंत अगले दौर में दूसरे वरीय और ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: 5वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप की आज से शुरुआत

ग्रोइन में चोट के कारण उबेर कप फाइनल मैच के बीच से हटने वाली लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को पहले दौर में जापान की दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी आया ओहोरी ने पहले दौर में 21-16 21-14 से हराया.

शीर्ष 10 में शामिल रह चुके एचएस प्रणय भी छठे वरीय इंडोनेशिया के योनाथन क्रिस्टी के खिलाफ सीधे गेम में 18-21 19-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए. जबकि साल 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पारूपल्ली कश्यप को चीनी ताइपे के चौथे वरीय चाउ टिएन चेन के खिलाफ 0-3 से पिछड़ने के बाद मुकाबले के बीच से हट गए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, वेबसाइटों पर नहीं होगा T-20 विश्व कप का प्रसारण

भारत के युगल खिलाड़ियों ने भी निराश किया और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी तथा अश्विनी पोनप्पा के अलावा कोई विरोधी जोड़ियों को टक्कर नहीं दे पाया. सात्विक और अश्विनी को भी हालांकि कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद मिश्रित युगल में फेंग यान झी और ड्यू युइ की चीन की जोड़ी के खिलाफ 17-21 21-14 11-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

महिला युगल में मेघना जक्कमपुडी और पूर्विशा एस राम को निता वायोलिना मारवाह और पुत्री सेकाह की इंडोनेशिया की जोड़ी के खिलाफ 8-21 7-21 से हार का सामना करना पड़ा. अश्विनी और एन सिक्की रेड्डी की राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी को ली सोही और शिन स्युंगचान की कोरिया की दूसरी वरीय जोड़ी के हाथों 17-21 13-21 से हार मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.