ETV Bharat / sports

French Open: सिंधु दूसरे दौर में पहुंची, साइना चोट के कारण बाहर

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 6:51 AM IST

French Open  PV Sindhu  Lakshya Sen  Saina Nehwal  injury  French Open 2021  badminton  पीवी सिंधू  लक्ष्य सेन  साइना नेहवाल
French Open 2021

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने बुधवार को फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई. जबकि साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत बाहर हो गए, जिससे भारत के लिए दिन मिश्रित सफलता वाला रहा.

पेरिस: पीवी सिंधू ने डेनमार्क की जूली डेवाल जेकबसन को महिला एकल के पहले दौर के मुकाबले में 21-15 21-18 से शिकस्त दी. जबकि लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना जापान की सयाका ताकाहाशी के खिलाफ 11-21 2-9 से पिछड़ने के बाद मुकाबले से हट गईं. साइना को उबेर कप फाइनल के दौरान ग्रोइन में चोट लगी थी.

तीसरी वरीय सिंधू अगले मुकाबले में डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन से भिड़ेंगी. लक्ष्य ने पुरुष एकल के आसान मुकाबले में आयरलैंड के एनहाट एनगुएन को 21-10 21-16 से हराया. वह अगले दौर में सिंगापुर के लोह कीन युव के खिलाफ खेलेंगे. सौरभ वर्मा ने भी सकारात्मक शुरुआत करते हुए ब्राजील के यगोर कोएल्हो को कड़े मुकाबले में 22-20 21-19 से शिकस्त दी. वह दूसरे दौर में जापान के केंता निशिमोतो से भिड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: नई IPL टीमों की घोषणा के बाद गांगुली को क्यों देना पड़ा पद से इस्तीफा?

मंगलवार को पहले दौर का मुकाबला खेलने वाले सौरभ के छोटे भाई समीर की भिड़ंत इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रुस्तावितो से होगी. श्रीकांत, पारूपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा.

रियो ओलंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने वाले श्रीकांत ने जापान के शीर्ष वरीय केंतो मोमोता को कड़ी चुनौती दी, लेकिन हार से बच नहीं पाए. श्रीकांत ने निर्णायक गेम के अंतिम लम्हों में दो अंक की बढ़त भी हासिल की, लेकिन इसके बाद उन्हें पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में 79 मिनट में 18-21 22-20 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: ट्रंपलमैन और फ्राइलिंक चमके, नामीबिया ने स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराया

कश्यप को कड़े मुकाबले में फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज के खिलाफ 17-21 21-17 11-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि प्रणय को चीनी ताइपे के चौथे वरीय चाउ टिएन चेन के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 11-21 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी ने आयरलैंड के जोशुआ मैगी और पॉल रेनोल्ड्स को 21-13 21-7 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

श्रीकांत को पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन में भी मोमोता के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन उन्होंने यहां काफी बेहतर प्रदर्शन किया और दो बार के विश्व चैंपियन को हराने की दहलीज पर पहुंच गए लेकिन अंत में हार गए.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की दुनिया की 24वें नंबर की जोड़ी ने डेनमार्क के माथियास थीरी और मेइ सुरो को 37 मिनट में 21-19 21-15 से हराया. अगले दौर में सात्विक और अश्विनी का सामना प्रवीण जोर्डन और मेलाती देइवा ओकतावियांती की इंडोनेशिया की दूसरी वरीय जोड़ी से होगा.

यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप का प्रदर्शन इंग्लैंड की सफेद गेंद के क्रिकेट की प्रगति को दर्शाता है: इयोन मोर्गन

महिला युगल में ली सोही और शिन स्युंगचेन की कोरिया की शीर्ष वरीय जोड़ी ने अश्विनी और एन सिक्की रेड्डी को 21-16 21-17 से हराया. इससे पहले श्रीकांत ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले गेम में 4-0 की बढ़त बनाई, लेकिन मोमोता ने वापसी करते हुए बराबरी हासिल कर ली. श्रीकांत ने इसके बाद 8-5 की बढ़त बनाई, लेकिन जापान का खिलाड़ी ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बनाने में सफल रहा.

ब्रेक के बाद मोमोता ने लगातार बढ़त बनाकर रखी. श्रीकांत ने 18-18 पर बराबरी हासिल कर ली, लेकिन जापान के खिलाड़ी को पहला गेम जीतने से नहीं रोक पाए. दूसरे गेम में और भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दोनों खिलाड़ियों के बीच प्रत्येक अंक के लिए संघर्ष हुआ. मोमोता हालांकि ब्रेक तक 11-9 से आगे हो गए.

यह भी पढ़ें: मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप: निशांत देव दूसरे दौर में, चाहर मजबूत प्रदर्शन के बावजूद बाहर हुए

जापान के खिलाड़ी ने इसके बाद दो मैच प्वाइंट हासिल किए, लेकिन श्रीकांत ने लगातार चार अंक के साथ गेम जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया. निर्णायक गेम में श्रीकांत ने अच्छी शुरुआत करते हुए 9-6 की बढ़त बनाई, लेकिन मोमोता ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बनाने में सफल रहे. श्रीकांत ने 19-17 की बढ़त बनाई, लेकिन अंत में कुछ गलतियों के कारण उन्हें मैच गंवाना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.