ETV Bharat / science-and-technology

भारत में शाओमी ने Redmi note 12 series किया लॉन्च, शानदार रिजॉल्यूशन, डिस्प्ले क्वालिटी और फास्ट चार्जिंग की सुविधा

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 11:11 AM IST

शाओमी ने भारत में Redmi note 12 series के 3 फोन लॉन्च किए हैं. कंपनी का कहना है कि इन फोन में सबसे बड़े रिजॉल्यूशन, टॉप-नॉच डिस्प्ले क्वालिटी, सबसे फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है.

Xiaomi Redmi Note series
शाओमी की रेडमी नोट सीरीज

नई दिल्लीः चाइनीज टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) का भारत में सबसे बड़ा मार्केट है. शाओमी के स्मार्टफोन्स अपने दमदार डिजाइन और फीचर्स के लिए जाने जाते हैं. इसी क्रम में शाओमी ने भारत में मोबाइल यूजर्स के लिए Redmi note 12 series लॉन्च की है, जिसमें नोट 12 प्रो प्लस 5जी (NOTE 12 PRO PLUS 5G), नोट 12 प्रो 5जी (Note 12 Pro 5G) और नोट 12 5जी (Note 12 5G) शामिल हैं.

रेडमी नोट 12 5जी की कीमत 17,999 रुपये, रेडमी नोट 12 प्रो 5जी की कीमत 24,999 रुपये और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी की कीमत 29,999 रुपये है और ये सभी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से उपलब्ध होंगे. सुपर नोट के लॉन्च के मौके पर शाओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अनुज शर्मा ने कहा, 'रेडमी नोट 12 सीरीज इस परंपरा को आगे बढ़ाती है, स्मार्टफोन कैमरे पर देखे गए अब तक के सबसे बड़े रिजॉल्यूशन, टॉप-नॉच डिस्प्ले क्वालिटी, अत्याधुनिक कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग स्पीड जैसी सुविधाएं लाती है. ये सभी ट्रेडमार्क सही कीमत पर शाओमी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को चिन्हित करते हैं.'

12 प्रो प्लस 5G के बारे में जानिए
रिपोर्ट के मुताबिक, 12 प्रो प्लस 5जी 200-मेगापिक्सल प्रो-ग्रेड एचपीएक्स सेंसर से सुसज्जित है जो शाओमी के सुपर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (Super Optical Image Stabilization) के साथ जुड़ा है, यह सुनिश्चित करता है कि उपयोगकर्ताओं को अमेजिंग डिटेल के साथ बेस्ट क्वोलिटी की इमेजेज (best quality photos) प्राप्त हों.12 प्रो प्लस 5जी में 4980 एमएएच की बैटरी है. 120 वॉट के हाइपरचार्ज एडॉप्टर के साथ 12 प्रो प्लस 5जी महज 19 मिनट में फोन को 100 फीसदी चार्ज करने का वादा करता है।

12 प्रो 5जी बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस (low-light performance) और रॉकस्टेडी वीडियो के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (ओआईएस) के साथ सोनी आईएमएक्स (sony imx) 766 50-मेगापिक्सल मुख्य सेंसर के साथ आता है.12 प्रो 5जी में 5000 एमएएच की बैटरी है. 67 वॉट के चार्जर के साथ 12 प्रो 5जी सिर्फ 15 मिनट में पूरे दिन का चार्ज देगा रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी और रेडमी नोट 12 प्रो 5जी दोनों ही स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आते हैं. जबकि, 12 प्रो प्लस 5जी केवल 8.9 मिमी पतला है, 12 प्रो 5जी 7.9 मिमी पतला है, कंपनी ने कहा कि यह अब तक का सबसे पतला रेडमी नोट है. ये सुपर नोट्स कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आते हैं और आईपी 53 स्प्लैश रेजिस्टेंस भी पेश करते हैं.

इसके अलावा, रेडमी नोट 12 5जी 6.67 इंच के फुल एचडी प्लस एमोएलईडी डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1200 एनआईटी की पीक ब्राइटनेस के साथ-साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. कंपनी ने कहा कि फोन ट्रिपल कैमरा सेट-अप के साथ आता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है, जो विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए उपयोगकर्ताओं को व्यापक क्षेत्र में देखने में सक्षम बनाता है. फोन नए स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 1 चिप द्वारा संचालित होता है, जो सहज मल्टीटास्किंग और सुचारू समग्र प्रदर्शन प्रदान करता है. यह बॉक्स में 33वॉट चार्जर के साथ 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. (इनपुटः आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंः धांसू बैटरी वाला सैमसंग का किफायती Galaxy Series स्मार्टफोन लांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.