ETV Bharat / science-and-technology

Maruti Jimny Launched: अब महिंद्रा थार को मिलेगी कड़ी टक्कर, मारुति ने लॉन्च कर दी अपनी ऑफ-रोड एसयूवी जिम्नी

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 4:20 PM IST

मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित ऑफरोड एसयूवी मारुति सुजुकी जिम्नी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा कर दिया है, साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है कि इसकी डिलीवरी जून माह के मध्य से शुरू हो सकती है. तो चलिए बताते हैं आपको कि इस कार में क्या खास है.

Maruti Jimny
मारुति जिम्नी भारत में लॉन्च

नई दिल्ली: देसी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी बहुप्रतिक्षित ऑफ-रोड एसयूवी मारुति सुजुकी जिम्नी को भारतीय बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने इस एसयूवी को 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है, जबकि इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस कार की बुकिंग तभी से शुरू कर दी गई थी, जब कंपनी ने इसे इस साल की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था.

Maruti Jimny
जिम्नी एक बेहतरीन ऑफ-रोड एसयूवी

इच्छुक ग्राहक इस कार को 30 हजार रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार की बुकिंग जून मध्य से शुरू कर सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति जिम्नी को 3-डोर वर्जन में पहले से ही कई विदेशी बाजारों में बेचा जा रहा है, लेकिन इस कार को भारतीय बाजार के लिए खासतौर पर 5-डोर वर्जन में उतारा गया है. इसके अलावा ग्राहक मारुति जिम्नी को मारुति सुजुकी के सबस्क्रिप्शन प्लान के तहत 33,550 रुपये मासिक किराए पर भी ले सकते हैं.

मारुति सुजुकी जिम्नी में नया के15सी इंजन

Maruti Jimny
मारुति सुजुकी जिम्नी का साइड प्रोफाइल

मारुति जिम्नी को कंपनी ने सिर्फ एक इंजन 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा है. यह इंजन 105 एचपी की पावर और 134 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन के साथ कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. कंपनी ने इस एसयूवी में अपने पुराने के15बी इंजन की जगह पर के15सी इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन मैनुअल पर 16.94 किमी/ली. और ऑटोमेटिक पर 16.39 किमी/ली. का माइलेज देता है.

Maruti Jimny
मारुति जिम्नी में मिल रहे हैं स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स

चूंकि यह एक ऑन-रोड व ऑफ-रोड एसयूवी है, तो जिम्नी में सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम मैनुअल ट्रांसफर केस और 2डब्ल्यूडी-हाई, 4डब्ल्यूडी-हाई और 4डब्ल्यूडी-लो मोड के साथ लो-रेंज गियरबॉक्स मिलता है. यह मजबूत, लैडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित है, इसमें 3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन और एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है. जिम्नी 5-डोर का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिमी है.

पढ़ें: Fast Charging Bike : 12 मिनट में चार्ज होगी इलेक्ट्रिक बाइक, भारत में होगा लॉन्च

मारुति जिम्नी में बेहतरीन फीचर्स

Maruti Jimny
मारुति जिम्नी का शानदार इंटीरियर

मारुति जिम्नी में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किए हैं, जिसमें ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप, 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज नियंत्रण, की-लेस एंट्री एंड गो और वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सहित कई अन्य फीचर्स शामिल हैं. सुरक्षा के मद्देनजर इस कार को छह एयरबैग, ईएसपी और हिल-होल्ड असिस्ट समेत अन्य सभी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने इस एसयूवी को कुल 7 रंग विकल्पों में उतारा है, जिसमें 2 डुअल-टोन कलर शामिल हैं.

Last Updated : Jun 7, 2023, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.