ETV Bharat / international

ब्रिटेन में नए साल में बंद हो जाएगा कोविड-19 के आंकड़ों का प्रकाशन, जानिए वजह

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 6:41 PM IST

ब्रिटेन में कोविड 19 संक्रमण से जुड़ा डाटा नए साल से प्रकाशित नहीं किया जाएगा (UK to stop publishing COVID infection data). यूके के स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि वहां की जनता टीके और दवाओं की मदद से कोविड वायरस के साथ जीने की आदी हो चुकी है. यानी कोरोना यहां की जनता के लिए खतरा नहीं रहा.

UK to stop publishing COVID infection data
ब्रिटेन में कोविड 19 संक्रमण

लंदन : ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि वे नए साल में नियमित तौर पर कोविड-19 महामारी के आंकड़े प्रकाशित करना बंद कर देंगे क्योंकि ऐसा देखा गया है कि देश के लोग टीकों और दवाओं की मदद से वायरस के साथ जीने के चरण में पहुंच गए हैं, लिहाजा अब इनकी जरूरत नहीं है (UK to stop publishing COVID infection data).

ब्रिटेन की 'यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी' (यूकेएचएसए) ने कहा कि वह मौसमी फ्लू जैसी अन्य सामान्य वायरल बीमारियों की तरह कोविड की निगरानी जारी रखेगी. इस साल अप्रैल के बाद से, प्रजनन दर, या आर वैल्यू का डेटा एक निगरानी उपकरण के रूप में पाक्षिक रूप से प्रकाशित किया गया है.

'यूकेएचएसए एपिडेमियोलॉजी मॉडलिंग रिव्यू ग्रुप' (ईएमआरजी) के अध्यक्ष डॉ. निक वाटकिंस ने कहा, 'महामारी के दौरान, आर वैल्यू और वृद्धि दर ने सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्रवाई व सरकार के फैसलों के बारे में जानकारी देने के लिए एक उपयोगी और सरल संकेतक के रूप में कार्य किया.'

उन्होंने कहा, 'अब जब हम टीके और दवाओं की मदद से कोविड-19 के साथ जीने के चरण में पहुंच गए हैं तो निगरानी कम हो गई है. फिर भी कई अलग-अलग संकेतकों के माध्यम से बारीकी से निगरानी की जाती है, ऐसे में इस विशिष्ट डेटा के प्रकाशन की अब आवश्यकता नहीं है.'

ईएमआरजी ने कहा कि उसकी हालिया विस्तृत समीक्षा में निष्कर्ष निकला है कि 6 जनवरी, 2023 से कोविड-19 से संबंधित आंकड़ों का प्रकाशन बंद कर दिया जाएगा.

देश में कोरोना संबंधी प्रतिबंधों को इस वर्ष की शुरुआत में ही हटा दिया गया था. हालांकि सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के निदेशक डॉ. मैरी रामसे (Dr Mary Ramsay) ने कहा कि 'कोविड -19 और फ्लू दोनों ही हमारे समुदायों में सबसे कमजोर लोगों के लिए गंभीर बीमारी या यहां तक ​​कि मौत का कारण बन सकते हैं. इसलिए यह भी महत्वपूर्ण है कि यदि आप अस्वस्थ हैं तो अन्य लोगों के साथ संपर्क से बचें ताकि नए संक्रमणों को फैलने से रोकने में मदद मिल सके.'

पढ़ें- कोविड-19 से बेहतर सुरक्षा के लिए नेजल स्प्रे वैक्सीन सबसे अच्छा विकल्प

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 26, 2022, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.