ETV Bharat / international

ब्रिटेन में आसमान से बरस रही आग, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 12:36 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 3:00 PM IST

ब्रिटेन में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. मौसम विभाग के अनुसार इंग्लैंड के कुछ हिस्सों सोमवार और मंगलवार को भीषण गर्मी पड़ सकती है.

Heatwave in Britain, and other parts of Europe, temperature shoots above 40 degrees
ब्रिटेन में भीषण गर्मी की चेतावनी, स्वास्थ्य विभाग ने सलाह जारी की

लंदन: ब्रिटेन में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने शुक्रवार को रेड चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार इंग्लैंड के कुछ हिस्सों सोमवार और मंगलवार को भीषण गर्मी पड़ सकती है. इसके लिए विभाग ने टॉप लेबल का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सलाह दी है. वहीं, स्वास्थ्य सेवा को चौकस रहने के लिए कहा है.

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में तापमान रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकता है. ब्रिटेन के मौसम विभाग ने कहा कि यदि उत्सर्जन पर अंकुश नहीं लगाया जाता है तो देश का हर तीसरे या चौथे साल में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. एक अध्ययन के अनुसार अगर उत्सर्जन मध्यम भी रहा तो वर्ष 2100 तक 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े तक पहुंचने की समय सीमा घटकर 15 साल ही रह जायेगी.

ये भी पढ़ें- जॉनसन ने सहयोगियों से कहा कि किसी का भी समर्थन करें, लेकिन सुनक का नहीं

ब्रिटेन में जुलाई, 2019 में कैम्ब्रिज में 38.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, तब कई सवाल उठ खड़े हुए थे. यह बात ब्रिटेन के मौसम विभाग द्वारा कराए गए अध्ययन में सामने आई है. अध्ययन के प्रमुख लेखक निकोलस क्रिस्टिडिस ने कहा, हमने पाया है कि ब्रिटेन में बहुत अधिक गर्म दिनों की संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, यह एक खतरनाक संकेत है. अध्ययन में यह भी बताया गया है कि 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर का तापमान होना अब इस क्षेत्र में तेजी से आम बात होते जा रही है.

Last Updated :Jul 16, 2022, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.