ETV Bharat / entertainment

न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह का खुलासा, बोले- मेरी तस्वीरों से छेड़छाड़ की गई

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 4:35 PM IST

न्यूड फोटोशूट को लेकर मचे हो-हल्ला के बीच एक्टर रणवीर सिंह ने पुलिस को दिए गए बयान में बड़ा खुलासा किया है.

Etv Bharat
रणवीर सिंह

मुंबई: न्यूड फोटोज शेयर कर मुश्किलों का सामना कर रहे एक्टर रणवीर सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. मुंबई पुलिस के सामने बयान देने के दौरान उन्होंने बताया कि अश्लीलता का आरोप लगाते हुए जिन तस्वीरों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है, असल में उस फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है. बता दें कि रणवीर की न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं और वह जमकर ट्रोल भी हुए थे. एक्टर का कहना है कि उन तस्वीरों को उन्होंने अपलोड नहीं किया है.

बता दें कि न्यूड फोटोशूट केस को लेकर एक्टर ने डिटेल्स में पुलिस को बयान दिया है. एक्टर ने बताया कि जिस न्यूड फोटो को लेकर उनपर अश्लिलता का आरोप लगाया जा रहा है. उस फोटो में उन्होंने इनरवियर पहना था, किसी ने फोटो मॉर्फ की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो 7 तस्वीरें शेयर कीं जो अश्लील नहीं थीं और उन्होंने उसमें इनरवियर पहन रखा है. जिस फोटो को देखकर केस किया गया है उसमें प्राइवेट पार्ट्स दिख रहे हैं, वो सब गलत है.

वहीं एक्टर के इस बयान के बाद पुलिस ने तस्वीरों को फॉरेंसिक टेस्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेज दिया है, जिससे ये पता चल सके कि रणवीर के बयान में कितनी सच्चाई है और वाकई फोटो मॉर्फ्ड थीं या न्यूड फोटोशूट किया गया. 'गली बॉय' एक्टर ने 29 अगस्त को मुंबई पुलिस को बयान दिया था. फॉरेंसिक जांच में अगर ये साबित हो जाता है कि रणवीर की तस्वीर से छेड़छाड़ हुई तो एक्टर को न्यूड फोटोशूट केस में क्लीन चिट मिल सकती है.

गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने पेपर मैगजीन के लिए 22 जुलाई को न्यूड फोटोशूट कराया था. इन तस्वीरें को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद रणवीर के खिलाफ मुंबई के एक एनजीओ ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था. एक्टर के खिलाफ अश्लिलता आरोप के साथ IPC की धारा 509, 292, 293 IT एक्ट के सेक्शन 67A के तहत केस दर्ज किया गया था. इसके साथ ही IT एक्ट 67A के तहत भी उन्हें 5 साल की सजा हो सकती है.

यह भी पढ़ें- 2 दर्जन विवादित फिल्में : विरोध प्रदर्शन, कोर्ट का नोटिस और थाने में FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.